---विज्ञापन---

Religion

मन को शांत कैसे करें? प्रेमानंद महाराज ने बताया स्टेप बाय स्टेप आत्मशांति का प्रोसेस

आज के समय में बहुत से लोग हैं जो मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं, जिसके कारण उनका मन किसी भी काम में नहीं लगता, न ही सफलता की प्राप्ति होती है। ऐसा ही एक प्रश्न एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से किया, तो आइए जानते हैं इस विषय पर महाराज ने क्या कहा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 4, 2025 14:27

Premanand Maharaj Viral Video: आज के तनावपूर्ण जीवन में मन का अशांत होना एक सामान्य स्थिति बन गई है। व्यक्ति की दिनचर्या, चिंता और अनिश्चितता हमें मानसिक रूप से अस्थिर बना देती है। जब मन अशांत होता है तो निर्णय क्षमता कमजोर पड़ जाती है।

इसके साथ ही जीवन में उत्साह कम हो जाता है और आत्मिक संतुलन बिगड़ने लगता है। ऐसे में यह जानना अत्यंत आवश्यक हो जाता है कि मन को कैसे शांत किया जाए। कुछ ऐसा ही सवाल एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से किया कि हम अपने मन को कैसे शांत कर सकते हैं? स्टेप बाय स्टेप बताएं। इस प्रश्न को सुनकर महाराज ने बहुत ही सहजता और शांति से क्या उत्तर दिया आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

प्रेमानंद महाराज ने भक्त के सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि स्टेप बाय स्टेप के अनुसार चलने के लिए सबसे पहले अपना भोजन सुधारिए, आपका भोजन सात्विक होना चाहिए और धर्म के द्वारा कमाया हुआ होना चाहिए। दूसरा स्टेप महाराज ने बताया कि आप अपनी नींद को सुधारें कम से कम 6 घंटे की नींद लें और सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाएं। अगर आपको अपने जीवन में सही मार्ग पर चलना है तो
देर से उठना त्याग दें। कहते हैं अगर आप समय से सोते उठते नहीं है तो शरीर में भी काफी समस्या आती है। तीसरा स्टेप कि अपनी जुबान को सुधारें कोशिश करें हर समय राधा नाम का जाप करें। उत्तर सिर्फ उचित चीजों का दें। कोशिश करें कि किसी को भी खराब न बोलें।

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि मन की शांति कोई बाहरी वस्तु नहीं, बल्कि आत्मा की स्थिति है। जब मन को सही दिशा में लगाया जाए जैसे सत्संग, जप, ध्यान और सेवा तो धीरे-धीरे वह स्थिर और शांत हो जाता है।

उन्होंने कहा है कि मन को शांत करने के लिए स्मरण, संयम और समर्पण के तीन स्तंभों को अपनाना चाहिए। मन को शांत करना कोई एक दिन का कार्य नहीं यह एक सतत साधना है जो जीवन को आनंद, संतुलन और दिव्यता की ओर ले जाती है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिनके मन में हलचल रहती है और आप मुक्ति चाहते हैं। तो आप प्रेमानंद महाराज की बताई गई राह पर चल सकते हैं और अपने मन को शांत रख सकते हैं। महाराज का यह सुझाव आपके जीवन में बहुत से अच्छे अंतर ला सकता है और आपको परेशानियों से मुक्त करा सकता है।

ये भी पढ़ें- बिना गलती के दोषी ठहराने पर क्या करें? जानें प्रेमानंद महाराज से

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 04, 2025 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें