---विज्ञापन---

Religion

खुद अपनी नजर कैसे उतारें? जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका

How To Remove Evil Eye From Yourself: क्या आप भी खुद अपनी नजर उतारना चाहते हैं, लेकिन पता नहीं है कि कैसे अपनी नजर उतारें? अगर हां, तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं खुद की नजर उतारने के तरीके के बारे में.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Dec 29, 2025 09:14
Nazar Dosh Remedy
Credit- AI Gemini

How To Remove Evil Eye From Yourself: भारत में कई लोग बुरी नजर, काला जादू व तंत्र मंत्र पर विश्वास करते हैं. हालांकि, उन लोगों की भी कमी नहीं है जो इन्हें अंधविश्‍वास मानते हैं. इन तमाम नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए माताएं अपने बच्चों व परिवार वालों की नजर उतारती हैं. माना जाता है कि नजर उतारने के बाद व्यक्ति के आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सेहत व भाग्य पर सकारात्मक असर पड़ता है. लेकिन जो लोग घर से दूर अकेले रहते हैं, वो अक्सर इसी असमंजस में रहते हैं कि वो अपनी नजर कैसे उतारें?

वास्तु शास्त्र में खुद की नजर उतारने के तरीके के बारे में बताया गया है, जिससे न सिर्फ व्यक्ति को बुरी शक्तियों से मुक्ति मिलेगी, बल्कि सेहत भी सही रहेगी. आइए जानते हैं कि कैसे आप खुद की नजर नमक से उतार सकते हैं.

---विज्ञापन---

कैसे उतारें खुद की नजर? (Apni Khud Ki Nazar Kaise Utare Namak Se)

खुद की नजर उतारने के लिए सबसे पहले किसी शांत जगह पर बैठें. फिर अपने सीधे हाथ में नमक लें. अब अपने सिर से लेकर पैर तक हाथ को सात बार उल्टी दिशा में घुमाएं. अंत में नमक को बहते हुए पानी में डाल दें. इस तरीके से आप खुद की नजर उतार सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Ratna Shastra: शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए बेस्ट हैं ये 2 रत्न, धारण करते ही हो सकती है पैसों की बारिश

---विज्ञापन---

किस नमक से उतारें नजर? (Which Salt Should Be Used To Ward Off The Evil Eye?)

वास्तु शास्त्र के अनुसार, काला नमक और सफेद नमक की जगह सेंधा नमक से नजर उतारना ज्यादा लाभकारी होता है. माना जाता है कि सेंधा नमक प्राकृतिक होता है, जो अन्य नमक के मुकाबले ज्यादा शुद्ध होता है. इसमें मिलावट बहुत कम होती है, जिसकी वजह से नकारात्मक ऊर्जा जल्दी सुखती है.

नजर दोष के शुरुआती संकेत (Buri Nazar Lagne Ke Sanket)

  • हर समय मन में किसी न किसी चीज का डर रहना.
  • सिरदर्द
  • थकान
  • बार-बार चक्कर आना.
  • स्वभाव का चिड़चिड़ा होना.
  • बुरे सपने आना.
  • किसी काम में मन न लगना.
  • शरीर से बदबू आना.
  • नींद न आना.
  • अचानक से नींद का टूट जाना.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Dec 29, 2025 09:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.