---विज्ञापन---

Religion

Mohini Ekadashi Paran Timing: इस शुभ मुहूर्त में करें मोहिनी एकादशी व्रत का पारण, जानें सही विधि

साल 2025 में मोहिनी एकादशी 8 मई को है, जिसका पारण 9 मई को किया जाएगा। मोहिनी एकादशी पर सही विधि से व्रत रखने और पारण करने से जीवन में सुख-शांति, आरोग्यता और आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त होती है। आइए जानते हैं, इस एकादशी का पारण टाइमिंग और विधि क्या है?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: May 8, 2025 19:24
ekadashi-paran-niyam

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। वर्षभर में 24 एकादशियां आती हैं, जिनमें वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की उपासना से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह दिन भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार को समर्पित है, जो समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुए थे और देवताओं को अमृत पिलाया था. हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार, एकादशी व्रत रखने जितना ही महत्वपूर्ण होता है उसका विधिपूर्वक पारण करना। आइए जानते हैं, इस बार मोहिनी एकादशी व्रत का पारण कब और कैसे करना है?

मोहिनी एकादशी का पारण मुहूर्त

इस वर्ष मोहिनी एकादशी व्रत 08 मई 2025 (गुरुवार) को रखा जा राह और व्रत का पारण 09 मई 2025 (शुक्रवार) को किया जाएगा। पंचांग के अनुसार, पारण का शुभ समय प्रातः 5:34 AM बजे से 8:16 AM बजे तक है। द्वादशी तिथि दोपहर 2:56 बजे समाप्त हो रही है, इसलिए पारण इसी अवधि में करना आवश्यक है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सुराही या मिट्टी का घड़ा अचानक टूटना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है ज्योतिष और वास्तु शास्त्र

व्रत पारण की सही विधि

  • द्वादशी तिथि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और पवित्र स्नान करें।
  • शुद्ध स्थान पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें, दीप जलाएं फूल, धूप और नैवेद्य अर्पित करें।
  • भगवान को पंचामृत और पंजीरी का भोग लगाएं और भोग में तुलसी और अक्षत यानी चावल अवश्य रखें।
  • पूजा के बाद अन्न, वस्त्र, दूध, फल आदि का दान जरूरतमंदों को करें।
  • भोग अर्पण के बाद तुलसी दल और चावल से पारण करें। पारण के बाद चावल अवश्य खाएं।
  • केवल सात्विक भोजन करें। इस दिन प्याज, लहसुन, मसूर दाल, बैंगन, साग और मूली से परहेज करें।
  • यदि संभव हो तो ब्राह्मण को आमंत्रित कर भोजन कराएं।

पारण का ये नियम जरूर ध्यान रखें

व्रत का पारण द्वादशी तिथि में ही करें। सात्विक आहार लें और मन में पवित्रता बनाए रखें। ध्यान रखें कि पारण के बाद चावल (भात) अवश्य खाना चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सावधान! क्या आपने भी तुलसी के पास तो नहीं लगा रखा ये पौधा? वरना घर से खत्म नहीं होगी बदहाली

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 08, 2025 07:19 PM

संबंधित खबरें