Masik Shivratri 2025: पंचांग के मुताबिक, हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. अब कार्तिक महीना चल रहा है. कार्तिक माह की मासिक शिवरात्रि 19 अक्टूबर को मनाई जाएगी. 19 अक्टूबर को कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि मान्य होगी. इस दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं जिसमें पूजा-अर्चना करने से भगवान शिव भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं. आप मनचाहा वरदान पाने के लिए इस मासिक शिवरात्रि का व्रत कर सकते हैं. चलिए आपको मासिक शिवरात्रि व्रत के पूजा मुहूर्त और नियमों के बारे में बताते हैं.
मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri)
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 19 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 51 मिनट पर होगी जिसका समापन अगले दिन 20 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर होगा. इस दिन निशा काल में पूजा का महत्व होता है इसलिए मासिक शिवरात्रि 19 अक्टूबपर को मनाना तय हुआ है. इस शिवरात्रि पर कई शुभ योग बन रहे हैं. कार्तिक माह की मासिक शिवरात्रि पर इंद्र, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योगसमेत कई मंगलकारी योग बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें – Dhanteras 2025: धनतेरस की रात करें ये 3 खास उपाय, भगवान कुबेर और देवी लक्ष्मी की कृपा से कभी नहीं रुकेगी बरकत
मासिक शिवरात्रि पूजा विधि (Masik Shivratri Puja Vidhi)
मासिक शिवरात्रि पर आप सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें. इसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प लें. शिवलिंग की पूजा करें और जल, दूध, दही, शहद, घी, पंचामृत से अभिषेक करें. इसके बाद शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, चंदन, फूल आदि अर्पित करें. धूप और दीप जलाएं इसके बाद मिठाई और फलों का भोग लगाकर मंत्रों का जाप करें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.