---विज्ञापन---

Religion

मृत व्यक्ति की घड़ी समेत इन 6 चीजों का न करें इस्तेमाल, गरुड़ पुराण में बताया गया है अशुभ

Never Use these Things of A Dead Person: मृत्यु एक कटु सत्य है, जिसका सामना हर एक व्यक्ति को करना है. हालांकि, कई बार व्यक्ति की व उसके परिवार वालों की कुछ गलतियों के कारण आत्मा को शांति नहीं मिलती है. इसमें मृत व्यक्ति की चीजों को इस्तेमाल करना भी शामिल है. चलिए जानते हैं गरुड़ पुराण में मृत व्यक्ति की बताई गई उन 6 चीजों के बारे में, जिनका इस्तेमाल किसी भी व्यक्ति को नहीं करना चाहिए.

Author Edited By : Nidhi Jain
Updated: Dec 11, 2025 11:34
Never Use these Things of A Dead Person
Photo Credit- News24GFX

Never Use these Things of A Dead Person: हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण ग्रंथ गरुड़ पुराण में मनुष्य जन्म से पहले से लेकर मृत्यु तक के विभिन्न कर्मों के परिणामों का उल्लेख किया गया है. इसमें व्यक्ति के हर एक कर्म के शुभ-अशुभ फल के बारे में विस्तार से बताया गया है. हालांकि, मरने के बाद भी कई बार आत्मा को अपनी व अपने परिवार वालों की कुछ गलतियों के कारण शांति नहीं मिलती है. जैसे कि मृत व्यक्ति की कुछ चीजों का इस्तेमाल करने से आत्मा को शांति नहीं मिलती है.

आज हम आपको गरुड़ पुराण में मृत व्यक्ति की बताई गई उन 6 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

---विज्ञापन---

कपड़े

गरुण पुराण के अनुसार, मृत व्यक्ति के कपड़ों का इस्तेमाल करना शुभ नहीं होता है. दरअसल, व्यक्ति के कपड़ों में उसकी ऊर्जा रहती है. यदि आप मरने के बाद उनके कपड़ों को पहनते हैं तो इससे उनकी आत्मा आपकी तरफ आकर्षित होगी, जिस कारण वो संसार से मोह को त्याग नहीं कर पाएंगे.

गहने

गरुण पुराण में बताया गया है कि मृत व्यक्ति के पहने हुए गहनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. गहनों से व्यक्ति की यादें जुड़ी होती हैं. यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी.

---विज्ञापन---

घड़ी

मृत व्यक्ति की पहनी हुई घड़ी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसमें उनकी ऊर्जा होती है, जिसे पहनने से वो आकर्षित होती है.

ये भी पढ़ें- Types Of Husbands: एक या दो नहीं, कुल 7 प्रकार के होते हैं पति, शास्त्रों में बताया अंतर

जूते

मरे हुए लोगों के जूते नहीं पहनने चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको पितृ दोष लग सकता है.

कंघी-चश्मा

मृत व्यक्ति की निजी कंघी और चश्मे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. दरअसल, कंघी और चश्मे से व्यक्ति की सकारात्मक व नकारात्मक ऊर्जा जुड़ी होती है. यदि आप मरे हुए व्यक्ति की इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे वो कहीं न कहीं आपसे जुड़े रहेंगे. ऐसे में उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी और वो यहीं पर भटकते रहेंगे.

ग्रूमिंग से जुड़ी चीजें

मृत व्यक्ति की ग्रूमिंग से जुड़ी चीजों का कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इन चीजों से व्यक्ति का मोह जुड़ा होता है. यदि आप इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी, बल्कि वो धरती पर ही भटकती रहेंगी.

ये भी पढ़ें- Shri krishna Ashtakam In Hindi: रोजाना करें श्री कृष्ण अष्टकम का पाठ, समय पर पूरा होगा हर काम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Dec 11, 2025 11:33 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.