Mahashivratri 2024: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत महत्व है। ये दिन पूर्ण रूप से भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन कैलाश पर्वत पर भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए इस दिन शिव जी और मां पार्वती की उपासना की जाती है। इस साल महाशिवरात्रि का पर्व आज यानी 8 मार्च 2024 को मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि के दिन महादेव और माता पार्वती की पूजा करने के साथ-साथ व्रत भी रखा जाता है। इसके अलावा आज के दिन शिव जी को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक किया जाता है।
रुद्राभिषेक में शिव जी के रुद्र अवतार की आराधना की जाती है, जिसे उनका प्रचंड रूप माना जाता है। मान्यता के अनुसार, शिव जी के इस रूप में इतनी शक्ति है कि ये समस्त ग्रहों के साथ-साथ तमाम बाधाओं का भी नाश कर सकता हैं। हिंदू धर्म में रुद्राभिषेक का अर्थ है भगवान के रुद्र रूप का अभिषेक करना, जिसके लिए शिवलिंग की पूजा की जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि महाशिवरात्रि के दिन किन-किन चीजों से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना चाहिए।
Routine chanting of #SriRudram involves chanting the Namakam and the Chamakam once. When 11 recitations of Namakam are followed by one recitation of Chamakam, it is called “#EkadashaRudram“.
Bhagwan says “Chant Rudram and make your life Bhadram(Safe)”!Shubh #Mahashivratri 🙏 pic.twitter.com/A8iJbfkBiA
---विज्ञापन---— Aparna 🇮🇳 (@apparrnnaa) March 8, 2024
ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि की पूजा में गलती से भी न पहने इस रंग की साड़ी, नहीं तो हो जाएगा अनर्थ!
शक्कर युक्त जल
अगर आपके घर में हमेशा क्लेश रहता है या फिर परिवार में खुशहाली नहीं रहती, तो ऐसे में आप महाशिवरात्रि के दिन शिव जी और माता पार्वती की पूजा जरूर करें। इसके अलावा शिवलिंग का शक्कर युक्त जल से रुद्राभिषेक करें। अगर आपके घर को किसी की नजर लगी होगी, तो इस उपाय से वो उतर जाएगी। इसके बाद आपके घर में सुख-शांति, खुशहाली, सकारात्मकता और समृद्धि का वास होगा।
घी
करियर में अगर आपको सफलता नहीं मिल रही या फिर हर काम बार-बार बिगड़ रहे हैं, तो ऐसे में आप भगवान शिव की पूजा करें। इसके लिए महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का घी से रुद्राभिषेक करें। इससे व्यापार में आपको सफलता मिल सकती है।
शहद
शिवलिंग का शहद से भी रुद्राभिषेक किया जाता है। इससे वैवाहिक जीवन सुखमय होता है। अगर आपके दांपत्य जीवन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, तो ऐसे में आप महाशिवरात्रि के दिन शहद से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें। इसके अलावा शिव जी और माता पार्वती को बेर, बेल पत्र और दूध का भोग लगाएं।
दूध
महाशिवरात्रि के पावन दिन आप शिवलिंग पर दूध से रुद्राभिषेक कर सकते हैं। इससे सदा आप पर शिव जी की कृपा बनी रहेगी। इसके अलावा घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि का वास होगा।
दही
अगर आप लंबे समय से धन की कमी से परेशान हैं या फिर आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है, तो ऐसे में आप महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का दही से रुद्राभिषेक करें। इससे आपको धन-वैभव की प्राप्ति होगी।
ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर ही क्यों खुलते हैं इस मंदिर के कपाट? वजह काफी चौंकाने वाली
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यता पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।