---विज्ञापन---

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में 150 रुपये में 5 स्टार होटल का मजा, जानें सिंगल से लेकर कपल स्लीपिंग पॉड की कीमत और खासियत

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की शुरुआत होने में अभी कुछ दिन शेष बचे हैं। इससे पहले ही पूरे प्रयागराज में होटलों और गेस्ट हाउस की डिमांड काफी बढ़ गई है। आइए आपको सस्ते स्लीपिंग पॉड्स के बारे में बताते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 3, 2025 17:24
Share :
Mahakumbh India First Sleeping Pod Prayagraj

दीपक दुबे,

प्रयागराज: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पूरे देश-विदेश से 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ का हिस्सा बनने आएंग। ऐसे में यहां ठहरने की सुविधा महंगी हो गई है। बढ़ती डिमांड के साथ एक दिन के किराए में यहां भारी उछाल देखने को मिल रहा है। जहां जिस होटल में एक दिन रुकने का किराया 3 हजार रुपये थे वो अब 20 से 30 हजार तक पहुंच चुका है। होटलों के दाम बढ़ चुके हैं लेकिन ठहरने का इंतजाम सस्ते में भी है। दरअसल, भारत का पहला स्लीपिंग पॉड प्रयागराज में शुरू हुआ है, जिसकी शुरुआती कीमत 150 रुपये है। आइए जानते है कितने घंटे रुकने के लिए स्लीपिंग पॉड की क्या कीमत है और क्या-क्या सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

---विज्ञापन---

प्रयागराज में सस्ते में रहने की सुविधा 

अगर आप कुछ घंटों के लिए महाकुंभ प्रयागराज में आ रहे है वो भी ट्रेन के माध्यम से और आप अकेले या परिवार के साथ हैं तो किफायती कीमत में रहने का बंदोबस्त हो सकता है। एक घंटे, तीन घंटे, बारह घंटे या चौबीस घंटे के हिसाब से स्लीपिंग पॉड्स में रह सकते हैं। यह आपको किसी 3 सितारा या 5 सितारा होटल से कम फील नहीं देगा और रुकने का किराया भी आपको भारी नहीं पड़ेगा।

सिंगल से लेकर डबल बेड उपलब्ध

प्रयागराज रेलवे स्टेशन के बाहर ही स्लीपिंग पॉड्स बनाया गया है जो कि ट्रेन से सफर करके आने वाले यात्रियों के लिए है। सिंगल बेड का अलग, डबल बेड और परिवार के साथ के लिए अलग स्लीपिंग पॉड्स बनाया गया है। इसमें आपको AC, वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग, बाथरूम, लॉकर जैसी विशेष सुविधा मिलेगी।

---विज्ञापन---

प्रयागराज में कहां मिलेगी स्लीपिंग पॉड्स की सुविधा?

स्लीपिंग पॉड्स में रुकने के लिए आपको प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 यानी सिविल लाइन की तरफ जब आप उतरेंगे तो वहां जाना होगा। यहां स्लीपिंग पॉड्स बनाया गया है। यहां घंटे के हिसाब से किराया दे सकते हैं। इसके पास आपको होटल और रेस्टोरेंट की व्यवस्था भी मिलेगी। जहां आप लजीज खाने का लुफ्त भी उठा सकेंगे। यहां कुल 70 स्लीपिंग पॉड्स हैं जिनमें 48 सिंगल बेड वाले स्लीपिंग पॉड, 10 पिंक स्लीपिंग पॉड, 10 डबल स्लीपिंग पॉड और 2 फैमिली पॉड बनाए गए हैं। यहां ठहरने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारत का पहला स्लीपिंग पॉड्स बना है। इसमें अगर आप रुकते हैं तो शीशा, मोबाइल, लैपटॉप के चार्जिंग की व्यवस्था के अलावा तकिया, कंबल भी उपलब्ध किया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण स्लीपिंग पॉड में बुकिंग करने के लिए आप के पास यात्रा का टिकट होना चाहिए। टिकट का पीएनआर नंबर एवं आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बुकिंग के दौरान लगता यह सभी आपके पास होना चाहिए।

स्लीपिंग पॉड्स का किराया

सिंगल पॉड्स में 1 घंटे के लिए 150 रुपये, 3 घंटे के लिए 350 रुपये,  6 घंटे के लिए 500 रुपये, 9 घंटे के लिए 700 रुपये, 12 घंटे के लिए 1050 रुपये और 24 घंटे के लिए 1450 रुपये किराया लिया जाता है।

कपल स्लीपिंग पॉड की कीमत

  • 1 घंटे के लिए 250 रुपये
  • 3 घंटे के लिए 500 रुपये
  • 6 घंटे के लिए 750 रुपये
  • 12 घंटे के लिए 1550 रुपये
  • 24 घंटे के लिए 1800 रुपये

परिवार के साथ रुकेंगे के लिए स्लीपिंग पॉड की कीमत

  • एक घंटे का 450
  • तीन घंटे का 750
  • छह घंटे का 1050
  • नौ घंटे का 1450
  • बारह घंटे का 1950
  • चौबीस घंटे का 2350

हालांकि, महाकुंभ के दौरान किराए में इजाफा जरूर होगा। गौरतलब है कि महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण करीब 900 करोड़ की लागत से कराया गया है। जहां रेलवे के नॉर्थ सेंट्रल जोन के जरिए रेलवे यात्रियों को स्लीपिंग पॉड की सौगात दी गई है।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ का बिहार से अनोखा रिश्ता! जानें कनेक्शन और असुरों को कैसे देवताओं ने दिया था चकमा?

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 03, 2025 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें