Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया पर IIT बाबा के नाम से छाए हुए अभय सिंह प्रयागराज महाकुंभ में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। मीडिया में उनके इंटरव्यू और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। IIT Bombay जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़ाई और अच्छी सैलरी की नौकरी को छोड़ धर्म और अध्यात्म की दुनिया में उनके आगमन को लोग बहुत दिलचस्पी से देख रहे हैं। लेकिन इसी दौरान उनके कुछ बयानों ने उन्हें विवादों के बीच लाकर खड़ा कर दिया है।
इस्लाम को लेकर कही ये बात
IIT बाबा अभय सिंह के इस्लाम लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी काफी चर्चा में है। महाकुंभ पहुंच कर अपने के उन्होंने अपने इंटरव्यू जो बात कही, वह तेजी वायरल होने लगी। इस्लाम धर्म पर पूछे गए सवाल पर एक टीवी इंटरव्यू के दौरान ने कहा कि मुसलमानों से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इस्लाम धर्म खराब है। इस्लाम एक गलत विचारधारा है। यह नफरत सिखाता है।
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: बच्चों को सिखाएं नीम करोली बाबा की ये 5 आदतें, सफल होने से कोई नहीं रोक सकता!
सनातन धर्म पर दिया ये बयान
जब IIT बाबा से सनातन धर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सिर्फ सनातन धर्म ही कायम रह पाएगा। इसके बाद उन्होंने हर-हर महादेव की घोषणा की। बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में लोगों की दिलचस्पी के केंद्र बन चुके IIT बाबा अभय सिंह हरियाणा के निवासी है। वे अमेरिका में नौकरी कर चुके हैं।
महात्मा गांधी पर की ये टिपण्णी
IIT बाबा से जब महात्मा गांधी के बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने महात्मा गांधी को मिली महात्मा की उपाधि को गलत बताया। उन्होंने कहा कि लोगों को अध्यात्म की समझ नहीं थी इसलिए उन्होंने गांधी को महात्मा की उपाधि दे दी। कैसे महात्मा बन गए हैं वो? क्या किया उन्होंने? क्या तप किया उन्होंने? क्या सिद्धि थी महात्मा गांधी के पास? बता दें कि गांधीजी को ‘महात्मा’ की उपाधि रवींद्रनाथ टैगोर ने दी थी।
अपने इन बयानों से IIT बाबा अब विवादों में घिरते जा रहे हैं। अपने टीवी इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी, पढ़ाई, नौकरी, आध्यात्मिकता दुनिया में अपनी यात्रा, ध्यान, योग आदि पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वे भगवान शिव के भक्त हैं।
ये भी पढ़ें: Numerology: 2025 में इस मूलांक की 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर होगी हनुमान जी की खास कृपा, बनेंगे बिगड़े काम!