Kis Namak Se Nazar Utare: पहले के समय में माताएं अपने बच्चों व परिवार वालों की नमक से नजर उतारती थीं. हालांकि, आज भी कई घरों में नमक से ही नजर उतारी जाती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नजर उतारने के लिए कौन-से नमक का इस्तेमाल करना चाहिए? दरअसल, मार्केट में सेंधा, काला और समुद्री आदि कई प्रकार के नमक मिलते हैं. ऐसे में नजर उतारने के लिए कौन-से नमक का इस्तेमाल करना चाहिए, इसे लेकर अधिकतर लोगों को कन्फ्यूजन रहता है.
शास्त्रों में बताया गया है कि नजर उतारने के लिए कौन-से नमक का इस्तेमाल करना ज्यादा लाभकारी होता है. चलिए जानते हैं काला, सफेद या सेंधा, किससे नजर उतारनी चाहिए. साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि नमक से नजर कैसे उतारी जाती है.
नजर उतारने के लिए कौन-से नमक का करें इस्तेमाल? (Which Salt Should Be Used To Get Rid Of Evil Eye)
शास्त्रों में बताया गया है कि सेंधा नमक से नजर उतारना सबसे ज्यादा शुभ होता है. दरअसल, सेंधा नमक शुद्ध और प्राकृतिक होता है. इसमें मिलावट होने की संभावना बहुत कम होती है, जिस कारण ये जल्दी नकारात्मक ऊर्जा को सोखता है. यदि आपके पास सेंधा नमक नहीं है तो फिर आप काले या सफेद नमक से नजर उतार सकते हैं, लेकिन प्रभाव आपको थोड़ा कम देखने को मिलेगा.
नमक से कैसे उतारें नजर? (The Correct Method of Evil Eye Removal)
जिस भी व्यक्ति की आपको नजर उतारनी है, उसे किसी शांत जगह पर बिठाएं. फिर अपने हाथ में नमक के कुछ टुकड़े लें और पीड़ित व्यक्ति के सिर से लेकर पैर तक सात बार उल्टी दिशा में घुमाएं. अब नमक को नाली में बहा दें. याद रखें कि जहां भी आप नमक फेंक रहे हैं, वो पानी के साथ घर से बाहर जाना चाहिए.
किस हाथ से नजर उतारनी चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दाएं यानी सीधे हाथ से नजर उतारनी चाहिए. नजर उतारते समय ध्यान रखें कि आपके हाथ से नमक न गिरे. यदि ऐसा होता है तो व्यक्ति को कुछ नकारात्मक प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Ratna Shastra: शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए बेस्ट हैं ये 2 रत्न, धारण करते ही हो सकती है पैसों की बारिश
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










