Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का व्रत पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए सुहागिन महिलाएं रखती हैं. इस बार करवा चौथ का पर्व 10 अक्टूबर को पड़ रहा है. इस दिन महिलाएं व्रत और पूजा-अर्चना करेंगी. करवा चौथ पर महिलाए व्रत करने के साथ ही सजती-सवरती हैं. व्रत के दिन महिलाएं पानी तक नहीं पीती हैं. शाम के समय चंद्रमा के दर्शन के बाद ही अर्घ्य देकर पति के हाथ से व्रत खोलती हैं. पूरी विधि के साथ करवा चौथ का व्रत करने से सौभाग्य, समृद्धि और दांपत्य जीवन में स्थिरता आती है. आप इसके अलावा राशि अनुसार दान करके अंखड सौभाग्य की प्राप्ति कर सकती हैं.
करवा चौथ पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान
मेष राशि – मेष राशि की महिलाएं करवा चौथ पर लाल रुमाल या लाल वस्त्र का दान करें. इससे मंगल ग्रह मजबूत होता है. मंगल के मजबूत होने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
वृषभ राशि – वृषभ राशि वाली महिलाएं गुलाबी चूड़ियों का दान करें. इससे शुक्र ग्रह प्रसन्न होते हैं और प्रेम बढ़ता है.
मिथुन राशि – मिथुन राशि वाले मेहंदी का दन करें. इससे रिश्तों में मिठास आती है.
कर्क राशि – कर्क राशि वाले सिंदूर का दान करें. करवा चौथ पर सिंदूर का दान करने से रिश्ते में स्थिरता आती है.
सिंह राशि – पायल का दान करके सिंह राशि वाले रिश्ते को मजबूत कर सकतेहैं. इससे सूर्य देव की कृपा मिलती है.
कन्या राशि – कन्या राशि वालों के लिए फूलों का दान करना शुभ है. कन्या राशि वाले फूलों का दान करें. यह सकारात्मकता को बढ़ाता है.
ये भी पढ़ें – Karwa Chauth 2025: क्या पति भी रख सकते हैं करवा चौथ का व्रत? जानें इसके नियम
तुला राशि – तुला राशि वाले आलता का दान करें, आलता का दान करने से शुक्र ग्रह संतुलित रहते हैं औरर सौंदर्य बढ़ता है.
वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि वाले लाल चुनरी का दान करें. लाल चुनरी का दान करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
धनु राशि – धनु राशि वाले पीला साड़ी का दान करें. यह जीवन में सुख-संपन्नता लाता है.
मकर राशि – मकर राशि की महिलाओं को काजल का दान करना चाहिए. यह जीवन से नकारात्मकता को दूर करता है.
कुंभ राशि – कुंभ राशि वालों को वस्त्र का दान करना चाहिए. कपड़ों का दान करने से मानसिक शांति प्राप्त होती है.
मीन राशि – मीन वालों को मेकअप की सामग्री का दान करना चाहिए. यह अत्यंत शुभ माना जाता है. आपको राशि के अनुसार इन चीजों का दान करना चाहिए.
करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय
करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को होता है. 10 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन चंद्र दर्शन शाम को 8 बजकर 13 मिनट पर है. इस समय सुहागिन महिलाएं चंद्र दर्शन कर और अर्घ्य देकर पति के हाथों से अपना व्रत खोल सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.