Kartik Purnima 2025: हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा को अत्यंत पवित्र और फलदायी दिन माना गया है. यह वह दिन होता है जब पुण्य कर्मों का हजार गुना फल मिलता है. इस दिन भगवान विष्णु के सत्यनारायण स्वरूप की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और मानसिक शांति मिलती है. साथ ही, यह दिन दान, स्नान और दीपदान के लिए भी विशेष शुभ माना गया है. कहा जाता है कि इस दिन किए गए हर सत्कर्म का फल आने वाले पूरे वर्ष तक बना रहता है. इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा 5 नवंबर, 2025 को पड़ रहा है. आइए जानते हैं, इस दिन कौन-से उपाय करने और क्या घर लाने से धन के द्वार खुल सकते हैं?
इस दिन करें ये विशेष उपाय
मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर कुछ सरल लेकिन शक्तिशाली उपाय किए जाएं तो जीवन में सकारात्मकता और धन के द्वार खुलते हैं. इस दिन घर में मिट्टी से बनी चीजें लाना बेहद शुभ माना गया है क्योंकि मिट्टी 5 तत्वों में से एक ‘पृथ्वी तत्व’ का प्रतिनिधित्व करती है, जो स्थायित्व और समृद्धि का प्रतीक है.
मिट्टी का घड़ा
कार्तिक पूर्णिमा के दिन मिट्टी का घड़ा घर लाकर उसमें जल भरकर ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में रखें. यह जल शुद्ध ऊर्जा का संचार करता है और घर के वातावरण को शांत रखता है. साथ ही, यह आर्थिक प्रगति में भी सहायक होता है.
मिट्टी के दीये
इस दिन मिट्टी के दीये जलाने से न केवल घर में प्रकाश फैलता है, बल्कि अंधकार, नकारात्मकता और दुर्भाग्य भी दूर होता है. शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाना विशेष फलदायी माना गया है.
मिट्टी के खिलौने
मिट्टी से बने खिलौने या मूर्तियाँ घर लाने से बच्चों के जीवन में खुशियाँ और परिवार में समृद्धि आती है. इन खिलौनों को घर के उत्तर दिशा में सजाने से धन वृद्धि होती है.
मिट्टी का कुल्हड़
कार्तिक पूर्णिमा के दिन मिट्टी के कुल्हड़ में दूध या जल पीना मंगल ग्रह के दोषों को शांत करता है. यह उपाय विवाहित जीवन में मिठास बढ़ाता है और साहस के साथ आत्मविश्वास में वृद्धि करता है.
मिट्टी का हाथी या सुराही
मिट्टी के हाथी और सुराही को धन प्राप्ति का प्रतीक माना जाता है. मिट्टी का हाथी घर में उत्तर दिशा में रखने से धन आगमन के योग बनते हैं. वहीं मिट्टी की सुराही में जल भरकर ईशान कोण में स्थापित करने से घर में शांति और सुखद ऊर्जा का वास होता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य से जानें जीवन की अहम सच्चाइयां, जन्म से पहले तय होती हैं ये 5 महत्वपूर्ण बातें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










