हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति के हाथ में उसके जीवन से जुड़े कई राज छिपे होते हैं। हाथ की लकीरों और आकार को देखकर हर एक व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ पता चल सकता है। यहां तक कि इस बात की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है कि व्यक्ति को इस समय शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त है या नहीं। शास्त्रों में शनि को सबसे क्रूर ग्रह माना गया है, जो व्यक्ति के भाग्य को दुर्भाग्य और दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलता है।
आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि हाथ में कहां पर शनि का वास होता है। साथ ही शनि से मिलने वाले शुभ और अशुभ प्रभाव के बारे में भी पता चलेगा।
कहां होता है शनि का वास?
हाथ की मध्यमा उंगली को शनि उंगली कहा जाता है। शनि की उंगली सीधी और लंबी होती है, तो वो अच्छे भाग्य का सूचक है। शनि की उंगली तर्जनी उंगली की ओर झुकी हो तो व्यक्ति शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाता है। हालांकि शनि के प्रभाव के कारण व्यक्ति अहंकारी हो जाता है। तर्जनी उंगली शनि की उंगली की ओर झुकी हो तो शनि के शुभ प्रभाव से व्यक्ति दूसरों की सेवा करता है। लेकिन उसे नौकरी में सफलता नहीं मिलती है।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2025: 12 अप्रैल को इन 3 राशियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! चंद्र-मंगल करेंगे गोचर
कब शनि देता है अशुभ प्रभाव?
- जिनके दोनों हाथों की मध्यमा उंगली के नाखूनों पर अर्ध चंद्रमा नहीं होता है, उन्हें दरिद्रता का सामना करना पड़ता है।
- शनि उंगली का आखिरी हिस्सा अगर बाहर की ओर झुका हो तो व्यक्ति अपना पैसा अच्छे काम में न लगाकर गलत चीजों में बर्बाद करता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति को शनि के दुष्प्रभाव सहने पड़ते हैं।
- मध्यमा उंगली तर्जनी उंगली से छोटी है तो शनि भाग्य को दुर्भाग्य में बदल देता है।
- जिस व्यक्ति की आनामिका उंगली शनि की उंगली की तरफ झुकी है ऐसा व्यक्ति पैसे तो कमाता है। लेकिन ईमानदार नहीं होता है। व्यक्ति पर हर समय शनि का अशुभ प्रभाव पड़ता है।
- जिसकी मध्यमा उंगली, अनामिका उंगली की ओर झुकी हो ऐसे व्यक्ति को जन्म से 12 सालों तर शनि का बुरा प्रभाव झेलना पड़ता है।
- मध्यमा उंगली तर्जनी की ओर झुकी हो और ढेढ़ी हो तो व्यक्ति के ऊपर शनि 12 साल की उम्र से अशुभ प्रभाव डालना शुरू करते हैं। ऐसे लोगों पर शनि का 80% प्रभाव पड़ता है।
यदि आप शनि पर्वत से जुड़ी और जरूरी बातों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: अप्रैल में इन 3 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें! गुरु के नक्षत्र में बुध करेंगे गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।