Kaalchakra Today 12 December 2025: सनातन धर्म में दान को सबसे श्रेष्ठ माना गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सच्चे मन से किए गए दान से हर परेशानी से मुक्ति मिल सकती है. यहां तक कि पापों से छुटकारा भी पाया जा सकता है. शास्त्रों में धार्मिक ग्रंथों और पुराणों के दान के महत्व के बारे में भी बताया गया है. किसी विशेष दिन धार्मिक किताबों का दान करने से ग्रह दोष और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. साथ ही देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
आज 12 दिसंबर 2025 के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि किस दिन किस किताब का दान करना चाहिए. साथ ही आपको दान से होने वाले लाभ के बारे में पता चलेगा.
रविवार-
रविवार को हरिवंश पुराण की किताबें खरीदकर मंदिर में बांटना शुभ होता है. साथ ही सूर्य देव के 21 नामों का जाप करें और आदित्व हृदय स्तोत्र का पाठ करें. इसके अलावा पशु-पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कराएं. इस उपाय से आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होगी. साथ ही सिरदर्द, बुखार या नेत्र संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. ये उपाय उन लोगों के लिए भी करना शुभ रहेगा, जिन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है या प्राइवेट जॉब में परेशानी चल रही है.
सोमवार-
विरोधियों की संख्या बढ़ती जा रही है या बार-बार धन हानि हो रही है तो सोमवार को शिव मंदिर में शिव चालीसा, शिव पुराण या शिव रक्षा स्तोत्र की किताबें दान करें. साथ ही महादेव के मंदिर में बैठकर शिव जी की उपासना करें और शिव अष्टोत्तर नामावली, पाशुपत स्तोत्र, शिव तांडव स्तोत्र या शिव पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ करें. इसके अलावा सफेद कपड़े में मिश्री बांधकर जल में बहाएं. इस उपाय से आपको अपनी तमाम परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी. बता दें कि पेट की बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए भी ये उपाय किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: 29 दिसंबर तक इन 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ, वृश्चिक राशि में संचार करेंगे बुध
मंगलवार-
घर में बार-बार चोरी हो जाती है या कोई कीमती चीज खो जाती है तो मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा की किताबें दान करें. साथ ही नियमित रूप से हनुमान चालीसा, सुंदरकांड या बजरंग बाण का पाठ करें. इस उपाय से आपको इन समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी. साथ ही अकाल मृत्यु का भय दूर होगा. इसके अलावा तंदूर में बनी रोटी कुत्तों को खिलाएं. इस उपाय से वैवाहिक जीवन में शांति बनी रहेगी.
यदि आप जानना चाहते हैं कि सप्ताह के अन्य दिनों में कौन-सी किताब का दान करना चाहिए और उससे क्या लाभ होता है तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 2026 में 12 राशियों को किस महीने किस चीज को लेकर रहना होगा सतर्क? जानें पंडित सुरेश पांडेय से
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










