---विज्ञापन---

Religion

Hindu Dharma Rules: भूल से भी इन 7 लोगों को न करें पांव छूकर प्रणाम, जानिए क्यों है वर्जित और परिणाम

Hindu Dharma Rules: हिन्दू धर्म और भारतीय संस्कृति में पैर छूना एक महत्वपूर्ण संस्कार है, लेकिन धर्म के नियमों का पालन भी उतना ही आवश्यक है। भारतीय संस्कृति में यह भी माना जाता है कि 7 लोगों के पैर छूने से बचना चाहिए, क्योंकि यह धर्म विरुद्ध है और वर्जित है। इससे धार्मिक नियमों का उल्लंघन होता है। आइए जानते हैं, ये 7 लोग कौन हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shyamnandan Updated: Jun 10, 2025 12:14
hindu-dharma-rules-touching-feet

Hindu Dharma Rules: भारतीय संस्कृति में पैर छूना सम्मान और आशीर्वाद लेने का सबसे सुंदर संस्कार माना गया है। लेकिन हिंदू धर्म में कुछ खास लोगों के पैर छूना वर्जित बताया गया है। ऐसा करना न केवल नियमों के खिलाफ होता है बल्कि इसके कई नकारात्मक प्रभाव भी होते हैं। आइए जानें कौन हैं ये 7 लोग जिनके पैर छूना भूल से भी न करें और क्यों।

श्मशान से आए व्यक्ति

श्मशान से लौटे व्यक्ति को अशुद्ध माना जाता है। उनके पैर छूने से दोनों पक्षों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। यह परंपरा हमें अशुद्धता से बचाने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए है।

---विज्ञापन---

पत्नी के पैर

हिंदू शास्त्रों में पति को पत्नी का रक्षक माना गया है। इसलिए कुछ समुदायों में पत्नी के पैर छूना वर्जित होता है, क्योंकि यह परंपरा पति के सम्मान और भूमिका की रक्षा करती है।

ये भी पढ़ें: Guru Gaur Gopal Das Tips: जीवन में तरक्की के लिए सुबह उठते ही करें ये 5 काम, रोके नहीं रुकेगी धन की आमद

---विज्ञापन---

पूजा-पाठ करते व्यक्ति

पूजा करते समय व्यक्ति ईश्वर से जुड़ा होता है। ऐसे में उनके पैर छूना पूजा में बाधा उत्पन्न करता है और धार्मिक अनिष्ट हो सकता है। इसलिए पूजा के समय आदर और सम्मान बनाए रखें।

मंदिर में किसी का पैर न छुएं

मंदिर को भगवान का निवास माना जाता है, और यहां केवल ईश्वर के सामने नतमस्तक होना चाहिए। किसी साधारण व्यक्ति के पैर छूना मंदिर की पवित्रता का उल्लंघन माना जाता है। ऐसा करने से भगवान का अपमान होता है और धार्मिक अनुचितता बढ़ती है।

सोए हुए व्यक्ति

जब कोई व्यक्ति सो रहा होता है, तब उसकी ऊर्जा मृत और जीवित के बीच होती है। ऐसे समय में पैर छूना अशुभ माना जाता है क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा लग सकती है। इसलिए सोते हुए किसी का पैर छूना उचित नहीं।

ससुर के पैर

भगवान शिव और दक्ष प्रजापति की कथा के आधार पर दामाद को ससुर के पैर छूना वर्जित है। यह परंपरा परिवार में सम्मान और मर्यादा बनाए रखने के लिए है। लेकिन यह परंपरा शैव धर्म के अनुयायियों में अधिक प्रचलित है।

मामा के पैर न छुएं

भगवान कृष्ण और कंस की कथा के अनुसार, भांजे को मामा के पैर छूना गलत माना गया है। हालांकि कई जगहों और समुदायों में इस परंपरा में कुछ छूट है, लेकिन धर्मशास्त्रों के अनुसार यह वर्जित है।

ये भी पढे: कुबेर यंत्र के सामने इस चालीसा के पाठ से करें भगवान कुबेर को प्रसन्न, बरसेगा धन और सौभाग्य

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jun 10, 2025 12:14 PM

संबंधित खबरें