Grah Dosh Causes: हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, गाय के प्रत्येक अंग में देवी-देवताओं का वास है. इसलिए गाय को गौ माता भी कहा जाता है. माना जाता है कि जो लोग नियमित रूप से गौ माता की पूजा व सेवा करते हैं, उन्हें पूर्व के पूर्व जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा गाय को रोटी खिलाना भी शुभ होता है. लेकिन कई बार लोग गाय को रोटी खिलाते हुए कुछ गलतियां कर देते हैं, जिस कारण वो जीवनभर परेशान रहते हैं. साथ ही कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर होने लगती है. चलिए जानते हैं गाय को किस तरह की रोटी खिलाने से ग्रह दोष लगता है.
इन 3 ग्रहों की स्थिति होने लगती है कमजोर
देवगुरु बृहस्पति ग्रह
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गाय को बासी और जूठी रोटी खिलाने से कुंडली में देवगुरु बृहस्पति ग्रह की स्थिति कमजोर होती है. गुरु के कमजोर होने के कारण भाग्य कमजोर होने लगता है, जिस कारण किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती है. इसके अलावा तर्क और निर्णय लेने की क्षमता में भी कमी आती है.
शुक्र ग्रह
गौ माता को जूठी रोटी खिलाने से कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति कमजोर होती है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन और सुख का दाता माना गया है, जिसके कमजोर होने के कारण जीवन में अशांति, दुख, बीमारी और आर्थिक परेशानियों का आगमन होता है.
शनि ग्रह
शनि देव को न्याय और कर्म का दाता माना जाता है. यदि आप गौ माता को जूठी या बासी रोटी खिलाते हैं तो इससे आपको शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Shadashtak Drishti: 15 दिसंबर से 4 राशियों को भारी धन लाभ होने के योग, सूर्य-गुरु बनाएंगे षडाष्टक दृष्टि
गाय को खाना खिलाते वक्त न करें ये गलतियां
- गाय को तामसिक भोजन खिलाने से जीवन में कष्ट, अशांति और दुर्भाग्य का आगमन होता है.
- दिखावे और बिना मन के गाय की सेवा नहीं करनी चाहिए.
- गाय को तंग करने या उसका मजाक बनाने से पाप लगता है.
- गाय को मारने से ब्राह्मण की हत्या के बराबर पाप लगता है.
गाय को क्या खिलाना है सबसे ज्यादा शुभ?
गाय को हमेशा ताजा, शुद्ध और सात्विक भोजन खिलाना चाहिए. खासकर, रोटी और हरा चारा गाय को खिलाना शुभ होता है. इससे न सिर्फ देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है, बल्कि जीवन में खुशियां भी बनी रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Kharmas 2025 Rashifal: खरमास में शुक्र-बुध करेंगे राशि गोचर, इन 3 राशियों का रूठ सकता है भाग्य
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










