Shri Mata Chintpurni ji Temple: हिमाचल प्रदेश के ऊना में शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर स्थित है, जिससे लोगों की खास आस्था जुड़ी है. मां चिंतपूर्णी को चिंताओं को हरने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है, जिनके भक्त देश ही नहीं विदेश में भी हैं. कहा जाता है कि सच्चे मन से मां चिंतपूर्णी से मांगी हुई मन्नत जरूर पूरी होती है.
हाल ही में इंग्लैंड के नॉटिंघम में रहने वाली एक महिला की भी मां चिंतपूर्णी की कृपा से मन्नत पूरी हुई है, जिसके बाद उन्होंने माता रानी के चरणों में सोने का छत्र चढ़ाया. साथ ही 11 दिन तक मंदिर में रहकर माता रानी की सेवा की.
6 साल पहले मांगी थी मन्नत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज से 6 साल पहले सीमा देवी नामक एक महिला ने माता चिंतपूर्ण से अपने दोनों बेटों हरप्रीत और मनप्रीत के विदेश में बसने की अरदास की थी. अब जाकर महिला की ये अरदास पूरी हुई है. इस समय सीमा देवी अपने दोनों बेटों के साथ इंग्लैंड के नॉटिंघम में रह रही हैं. हालांकि, आज से 6 साल पहले सीमा देवी अपने परिवार के साथ पंजाब में रहती थीं.
ये भी पढ़ें- व्यक्ति पर ‘माता’ क्यों आती है? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण
26 ग्राम वजनी सोने का छत्र चढ़ाया
मन्नत के पूरे होते ही महिला भारत आई और माता चिंतपूर्ण के चरणों में करीब 26 ग्राम वजनी सोने का छत्र चढ़ाया. बता दें कि छत्र चढ़ाने के साथ-साथ उन्होंने मंदिर में कुल 11 दिन रहकर सेवा-अर्चना भी की. साथ ही वो लंगर सेवा में शामिल हुई.
मीडिया से बात करते हुए सीमा देवी ने बताया कि उनकी माता चिंतपूर्णी में अटूट श्रद्धा है. माता रानी की कृपा से ही उनके बेटों के लिए मांगी गई मन्नत पूरी हुई है.
ट्रस्ट ने किया विदेशी मैडम को सम्मानित
महिला की भक्ति देख शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर के ट्रस्ट की ओर से उन्हें माता चिंतपूर्णी की चुनरी भेंट करके सम्मानित किया गया.










