Dhanteras 2025 Par Kya Kharide: हिंदुओं के लिए धनतेरस एक महापर्व है, जिस दिन विशेषतौर पर धन की देवी मां लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर और आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. साथ ही सोने-चांदी से बनी चीजें और बर्तन खरीदना शुभ होता है. मान्यता है कि धनतेरस पर सोने और चांदी से बनी चीजों की खरीदारी करने से धन और संपत्ति में वृद्धि होती है. साथ ही घर-परिवार में सुख, समृद्धि, खुशहाली, ऐश्वर्य और वैभव का वास होता है. हालांकि, हर व्यक्ति के लिए सोना और चांदी खरीदना मुमकिन नहीं है. कुछ लोग अपने कम बजट के कारण धनतेरस पर गोल्ड-सिल्वर नहीं खरीद पाते हैं.
यदि आप भी धनतेरस पर सोने और चांदी से बनी चीजें नहीं खरीद सकते हैं तो कुछ ऐसी सस्ती चीजें भी है, जिन्हें खरीदना शुभ होता है. इससे न सिर्फ आपको मां लक्ष्मी और कुबेर जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी, बल्कि धन्वंतरि जी की कृपा से घरवालों की सेहत अच्छी रहेगी. आइए अब जानते हैं धनतेरस पर सस्ते में कौन-सी 6 चीजें खरीदना शुभ होता है.
धनिया
धनतेरस पर धनिया खरीदकर उसे मंदिर में रख दें, जिसे दिवाली की पूजा के बाद जमीन में बो दें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और परिवारवालों को कभी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.
पान के पत्ते
धनतेरस के दिन 3 पान के पत्ते खरीदकर घर लाएं और उन्हें मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि जी के चरणों में अर्पित कर दें. ऐसा करने से आपको देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होगी और जीवन में मिठास बनी रहेगी.
हल्दी
शास्त्रों में हल्दी को धन का कारक माना गया है, जिसे धनतेरस पर खरीदकर लाने से घर में बरकत होती है. साथ ही घरवालों की सेहत अच्छी रहती है और वो नकारात्मक चीजों से दूर रहते हैं.
ये भी पढ़ें- धनतेरस पर किस समय करें खरीदारी? जानें कुबेर-धन्वंतरि-लक्ष्मी जी की पूजा का शुभ मुहूर्त
झाड़ू
झाड़ू को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है, जो कि धन और समृद्धि का प्रतीक हैं. इसलिए धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ होता है. इससे न सिर्फ आर्थिक स्थिति को बल मिलता है, बल्कि गृह क्लेश और खराब सेहत आदि समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है.
नमक
धनतेरस के शुभ दिन पिसा हुआ सेंधा नमक खरीदकर घर लाएं और उसे लाल कपड़े में बांधकर मुख्य द्वार के पूर्व दिशा पर ऊपर की तरफ टांग दें. इससे घरवालों को नजर नहीं लगेगी, बल्कि परिवारवालों के बीच प्रेम बढ़ेगा और धन-संपत्ति में वृद्धि होगी.
खील-बताशे
धनतेरस पर खील-बताशे खरीदकर घर लाएं और उसका भोग देवी-देवताओं को लगाएं. इससे आपके रिश्तों में मिठास बढ़ेगी और धन की कमी से मुक्ति मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.