---विज्ञापन---

Religion

Chhoti Diwali 2025: छोटी दिवाली पर करें ये 3 असरदार उपाय, जीवन में कभी नहीं रुकेगी बरकत

Chhoti Diwali 2025: छोटी दिवाली सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि आध्यात्मिक शुद्धि और लक्ष्मी प्राप्ति का विशेष अवसर है। अगर इन सरल लेकिन प्रभावशाली उपायों को श्रद्धा और नियमितता से किया जाए, तो जीवन में कभी भी बरकत की कमी नहीं रहेगी।

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 14, 2025 16:03
chhoti-diwali-ke-upay

Chhoti Diwali 2025: छोटी दिवाली, जिसे नरक चतुर्दशी कहते हैं, दीपावली से एक दिन पहले मनाई जाती है। इसे रूप चौदस भी कहते हैं। यह पर्व सिर्फ नरक से मुक्ति या रूप-सौंदर्य का प्रतीक ही नहीं है, बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने और घर में सुख-समृद्धि लाने का उत्तम अवसर भी माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष और सरल उपाय किए जाएं, तो जीवन में बरकत कभी नहीं रुकती है।

छोटी दिवाली 2025 कब है?

द्रिक पंचांग के अनुसार, वर्ष 2025 में छोटी दिवाली का पर्व सोमवार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। यह तिथि कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को आती है और यही दिन नरक चतुर्दशी कहलाती है।

---विज्ञापन---

घर के मुख्य द्वार पर जलाएं दीपक

छोटी दिवाली की रात मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है। यह दीपक नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है और लक्ष्मी जी के आगमन का संकेत देता है। दीपक के पास थोड़ी सी काली मिर्च और नमक रख दें। इससे नजर दोष और बाधाएं दूर होती हैं।

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: यदि चाहते हैं सफलता, तो इन 6 गलतियों से बचें, वरना हो जाएंगे बर्बाद

---विज्ञापन---

तुलसी जी को कच्चा दूध अर्पित करें

तुलसी माता को लक्ष्मी का ही स्वरूप माना गया है। छोटी दिवाली की रात तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएं और थोड़ा कच्चा दूध अर्पित करें। दूध में एक चुटकी हल्दी और मिश्री डाल दें। यह उपाय धन लाभ और पारिवारिक सुख बढ़ाने में सहायक होता है।

झाड़ू और चावल का ये खास टोटका

छोटी दिवाली को नई झाड़ू लाकर घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें। झाड़ू को लक्ष्मी माता का प्रतीक माना जाता है। उसी कोने में एक लाल कपड़े में साबुत चावल, 1 सिक्का और हल्दी बांधकर रखें। यह उपाय आर्थिक स्थिरता और धन की रक्षा करता है।

ये भी पढ़ें: Hastrekha Prediction: हथेली पर इस तरह से करें पर्वतों की पहचान और खुद से जानें अपना भाग्य

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Oct 14, 2025 04:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.