---विज्ञापन---

Religion

Chanakya Niti: सक्सेसफुल लोग सुबह में नहीं करते हैं ये 5 काम, मीलों दूर हो जाती है सफलता

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सुबह की कुछ आदतें ही दिन और जीवन को आकार देती हैं. इसलिए इन गलतियों से बचकर ही सफलता और सुख मिल सकता है, वरना सफलता मीलों दूर हो जाती हैं. ये भले ही छोटे कदम दिखते हैं, लेकिन इनका असर बड़ा और दूरगामी होता है. आइए जानते हैं, क्या हैं जीवन में सफल होने की ये 5 बातें?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Nov 6, 2025 09:42

Chanakya Niti Success Tips: आचार्य चाणक्य, जिन्हें कौटिल्य या विष्णुगुप्त के नाम से भी जाना जाता है, प्राचीन भारत के सबसे प्रभावशाली विद्वान थे. वे न केवल अर्थशास्त्री और शिक्षक थे, बल्कि कूटनीति में भी माहिर थे. उनकी ‘चाणक्य नीति’ आज भी जीवन के हर पहलू में मार्गदर्शन देती है. उन्होंने सुबह की आदतों के महत्व पर विशेष जोर दिया और कुछ गलतियों का उल्लेख किया जिन्हें हम कभी न करें, वरना सफलता नहीं मिलती है. वे कहते हैं कि सफलता और सुख का रास्ता सुबह की सही आदतों से ही शुरू होता है. आइए जानते हैं, ये 5 प्रमुख गलतियां और उनसे बचने के उपाय क्या-क्या हैं?

जागते ही मत करें ये काम

सुबह उठते ही आलस करना सबसे बड़ी बाधा है. अगर आप बिस्तर पर बैठे रहेंगे या देर तक सुस्ताएंगे, तो ऊर्जा और उत्साह गायब हो जाएगा. चाणक्य कहते हैं, सूर्योदय से पहले उठना चाहिए. उठते ही हल्का व्यायाम या स्ट्रेचिंग करें. इससे मन और शरीर दोनों सक्रिय रहते हैं.

निगेटिव सोच से बनाएं दूरी

सुबह उठते ही नकारात्मक सोच आपके दिन को खराब कर सकती है. चिंता, डर और अधूरी बातें आपके मन पर हावी हो सकती हैं. चाणक्य कहते हैं, सकारात्मक विचारों से दिन की शुरुआत करें. कुछ मिनट ध्यान, प्रार्थना या आभार व्यक्त करना आपकी मानसिक स्थिति मजबूत करता है.

ये भी पढ़ें: Hastrekha: क्या आपके हाथ में भी है ‘मछली का चिह्न’, जानें जीवन में क्या फल देता है यह निशान

करें दिन की प्लानिंग

बिना योजना के दिन शुरू करना समय की बर्बादी है. चाणक्य के अनुसार, सुबह उठते ही अपने दिन का लक्ष्य तय करें. क्या करना है, किस क्रम में करना है, यह सोचें. छोटे-छोटे कार्य सूची बनाएं. इससे काम समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा होता है.

इससे मन रहता है ताजगी भरा

सुबह उठते ही दूसरों की बुराई करना या गॉसिप में उलझना आपकी ऊर्जा को नष्ट करता है. चाणक्य के अनुसार, यह आदत मन को कमजोर और चिड़चिड़ा बनाती है. सकारात्मक बातचीत करें या स्वयं से प्रेरक बातें करें. इससे दिन भर मन शांत और ताजगी भरा रहता है.

डिजिटल डिस्टर्बेंस से दूर रहें

आज के समय में मोबाइल, सोशल मीडिया और न्यूज पढ़ना सुबह का हिस्सा बन गया है. चाणक्य के समय में ऐसा नहीं था, लेकिन सिद्धांत वही है – सुबह का समय अपने लिए रखें. तुरंत फोन न देखें. पहले खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करें. इससे ध्यान केंद्रित रहता है और दिन की उत्पादकता बढ़ती है.

ये भी पढ़ें: Career Vastu Tips: प्रमोशन रुक गया है, सैलरी नहीं बढ़ रही है? ये 5 असरदार वास्तु उपायों से खुलेंगे तरक्की के रास्ते

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 06, 2025 09:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.