---विज्ञापन---

Religion

Chanakya Niti: जो इस ‘ताकत’ को पहचान लेता है, लक्ष्मी उसी पर मेहरबान होती हैं

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य कहते हैं कि दुनिया की एक ताकत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है. वह ताकत जिसका साथ देती, वह जीवन में अजेय बन जाता है. आइए जानते हैं, आचार्य चाणक्य किस चीज को इतना शक्तिशाली मानते थे और क्यों? आखिर इस ताकत में ऐसा क्या है जो इंसान की किस्मत तक बदल देता है?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Nov 17, 2025 19:08
Chanakya-Niti

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य भारत के उन महान ज्ञानी विद्वानों में से हैं, जिनकी बातें आज भी जीवन को दिशा देती हैं. राजनीति से लेकर जीवन-प्रबंधन तक, उनकी नीतियाँ हर दौर में प्रासंगिक रही हैं. उन्होंने अपने नीति शास्त्र में जीवन की हर समस्या का समाधान दिया और इंसान को ऊपर उठाने वाली शक्तियों का भी उल्लेख किया. इन्हीं में एक शक्ति है, समय, जिसे चाणक्य दुनिया की सबसे ताकतवर चीज़ बताते हैं. आइए जानते हैं, आचार्य चाणक्य ऐसा क्यों मानते हैं?

सबसे बड़ी ताकत है समय

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि दुनिया में यदि कोई शक्ति सबसे अधिक प्रभावी है, तो वह है समय. समय न किसी के लिए रुकता है, न किसी की इच्छा से धीमा होता है. एक बार बीत गया तो फिर कभी वापस नहीं आता. इंसान चाहे राजा हो या साधारण, समय सभी को बराबरी से मिलता है. यही कारण है कि चाणक्य समय को ‘अजेय शक्ति’ मानते हैं.

---विज्ञापन---

समय का सही उपयोग ही है सफलता की कुंजी

आचार्य चाणक्य का सीधा संदेश है- ‘जो सही समय पर सही निर्णय ले लेता है, वही जीवन में आगे बढ़ता है.’ काम को टालना सबसे बड़ा नुकसान है. वह व्यक्ति जो अवसर को पहचानकर तुरंत कदम उठाता है, उसे लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है. समय का सदुपयोग एक आदत की तरह विकसित किया जाए, तो यह जीवन को पूरी तरह बदल देता है.

ये भी पढ़ें: Taurus Lucky Gemstones: वृषभ राशि के लिए ये हैं 5 सबसे लकी रत्न, पहनते ही खिंची चली आती है सक्सेस और धन

---विज्ञापन---

जहां समय का सम्मान है, वहीं लक्ष्मी हैं.

आचार्य चाणक्य बताते हैं कि समय को समझने और उसका सम्मान करने वाले लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है. ऐसे लोग अपने कामों में निरंतरता बनाए रखते हैं. वे हर दिन को एक अवसर की तरह उपयोग करते हैं. परिणामस्वरूप, उनके पास धन, संसाधन और अवसरों की कमी कभी नहीं होती. वहीं दूसरी ओर, जो लोग ‘आज का काम कल पर’ टालते रहते हैं, वे अवसरों को खो देते हैं. धन की देवी उनसे दूर रहती हैं, क्योंकि टालमटोल जीवन की उन्नति में सबसे बड़ी रुकावट है.

समय प्रबंधन: छोटे उपाय, बड़े परिणाम

चाणक्य के अनुसार समय प्रबंधन कोई कठिन काम नहीं. कुछ आदतें व्यक्ति को चमत्कारिक सफलता दिला सकती हैं:

  • दिन की शुरुआत स्पष्ट लक्ष्य के साथ करें.
  • छोटी-छोटी चीजों में समय बर्बाद न करें.
  • काम को प्राथमिकता के अनुसार पूरा करें.
  • निर्णय लेने में आवश्यकता से अधिक देरी न करें.
  • हर दिन कुछ नया सीखने की आदत डालें.

समय के सदुपयोग से होती है उन्नति

चाणक्य यही कहते हैं कि समय को जिसने पहचान लिया, उसने जीवन को जीत लिया. समय अनमोल है, इसलिए इसे खर्च नहीं, निवेश करना चाहिए. जो व्यक्ति समय को महत्व देता है, उस पर लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है और सफलता भी उसके कदम चूमती है.

ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba Teaching: नीम करोली बाबा की सीख भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, वरना रुक जाएगी तरक्की

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Nov 17, 2025 07:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.