---विज्ञापन---

Religion

किस्मत बदल देंगे बुधवार के 5 उपाय, दौलत-शोहरत की नहीं रहेगी कमी!

बुधवार का दिन भगवान गणेश और बुध ग्रह को समर्पित होता है। बुध ग्रह बुद्धि, वाणी और तर्कशक्ति के कारक होते हैं। बुधवार के दिन कुछ ज्योतिषीय उपायों को करने से जीवन में आ रहीं कठिनाइयो का अंत होता है और जीवन में धन संबंधी कमियां दूर हो जाती हैं।

Author Edited By : Mohit Updated: Mar 26, 2025 01:05
budhwar ke upay
बुधवार के उपाय!

बुधवार का दिन भगवान गणेश के साथ ही बुध ग्रह का होता है। बुध को ज्योतिष में ग्रहों का राजकुमार कहा गया है। बुध ग्रह अगर कुंडली में कमजोर होता है तो व्यक्ति को निर्णय लेने में कठिनाई होती है। उसके विचारों में अस्थिरता बनी रहती है। ऐसा व्यक्ति गलत तरीके से संवाद करता है और लोगों से उलझता है। एलर्जी, सिरदर्द, नर्वस सिस्टम से जुड़ी दिक्कतें, व्यापार में घाटा, गलत निवेश आदि खराब बुध की निशानी हैं।

बुध ग्रह को मजबूत बनाने व आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए बुध ग्रह को मजबूत बनाना चाहिए। बुध को मजबूत करने कि लिए बुधवार का दिन काफी शुभ माना जाता है। इस कारण बुधवार के दिन आप कुछ आसान से उपायों को कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

हरे रंग के कपड़े पहनें

बुधवार के दिन आपको हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए। बुध ग्रह को मजबूत होने से मानसिक स्पष्टता के साथ ही निर्णय लेने की क्षमता भी बढ़ती है।

गाय को हरा चारा खिलाएं

बुधवार के दिन गाय को हरा चारा, पालक या हरी घास खिलाने से बुध ग्रह की कृपा प्राप्त होती है। इससे धन संपत्ति बढ़ती है और व्यापार में सफलता मिलती है।

---विज्ञापन---

भगवान गणेश का करें पूजन

बुधवार के दिन भगवान गणेश का पूजन करें। इस दौरान 108 बार ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का जाप करें। इस दिन आप गणेश चालीसा का भी पाठ कर सकते हैं।

हरी मूंग की दाल का दान करें

बुध ग्रह को सही करने के लिए मूंग की दाल का दान करें। इसके अलावा आप हरे मूंग की दाल को जल में प्रवाहित कर सकते हैं। किसी गरीब को मूंग की दाल दान में देने से व्यापार में आ रहीं रुकावटें दूर होती हैं।

बुध स्त्रोत का करें पाठ

अगर व्यापार में रुकावटें आ रही हैं तो बुधवार के दिन बुध स्त्रोत का पाठ करें। इसके साथ ही बुध के बीज मंत्र ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से व्यापार, शिक्षा, करियर में सुधार होता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- हर रोग से मुक्ति दिलाएंगे लाल किताब के ये 8 उपाय!

HISTORY

Edited By

Mohit

First published on: Mar 26, 2025 01:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें