---विज्ञापन---

Religion

Astro Tips: घर में हमेशा रखें ये ये 5 जरूरी चीजें, शनिदेव होंगे प्रसन्न, नहीं झेलना कर्मफल का दंड

Astro Tips: हिन्दू धर्म की मान्यता है कि सही धार्मिक और ज्योतिष उपाय करने से जीवन की परेशानियां कम होती हैं और सुख, शांति और समृद्धि बढ़ती है. क्या आप जानते हैं, घर में कौन-सी 5 चीजें रखने से शनिदेव प्रसन्न रहते हैं? जानिए शुभ वस्तुएं और कर्मफल स्वामी शनि को प्रसन्न रखने केआसान तरीके.

Author Written By: Shyamnandan Updated: Dec 4, 2025 21:56
Astro-Tips

Astro Tips: शनिदेव को ज्योतिष में कर्माधीश कहा जाता है. वे हमारे अच्छे और बुरे कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं. जिन पर शनि की बुरी दृष्टि पड़ती है, उनका जीवन कठिनाई और परेशानी से भर जाता है. वहीं, जिनके घर में शनि देव प्रसन्न रहते हैं, उनके जीवन में सफलता, धन और सम्मान बढ़ता है. अगर आप चाहते हैं कि शनिदेव की कृपा आपके घर पर बनी रहे और कोई संकट न आए, तो यहां बताई गई ये 5 चीजें घर में जरूर रखें. आइए जानते हैं, क्या हैं ये शुभ चीजें?

बजरंगबली की फोटो या मूर्ति

हनुमानजी के भक्तों को शनिदेव कभी कष्ट नहीं देते. इसलिए घर में हनुमानजी की फोटो या छोटी मूर्ति रखना अत्यंत लाभकारी है. सुबह-शाम उनके सामने दीप जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और शनि दोष कम होता है.

---विज्ञापन---

शनि यंत्र

शनि यंत्र घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा कम होती है. इसे पूजा स्थान पर या मुख्य दरवाजे के पास रखा जा सकता है. यंत्र पर ध्यान लगाना और नियमित पूजा करना शुभ माना जाता है.

नीलम रत्न

ज्योतिष में शनि के लिए नीलम अत्यंत शक्तिशाली रत्न है. इसे अंगूठी या पेंडेंट में पहनने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है. नीलम पहनने से भय, चिंता और मानसिक दबाव कम होता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Auspicious Morning Tree: सुबह सुबह इन 5 पेड़ पौधों का दर्शन दिन बनाता है शुभ; रोग, शोक, धन संकट भी होते हैं दूर

शमी का पौधा

शमी का पौधा घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. यह विशेष रूप से कार्यस्थल या बैठक में रखा जाए तो शुभ होता है. शमी के पेड़ के पास नियमित पूजा करना शनिदेव को प्रसन्न करता है.

रुद्राक्ष

रुद्राक्ष घर में रखने या पहनने से शनि की नकारात्मक दृष्टि से सुरक्षा मिलती है. यह मानसिक शांति और जीवन में स्थिरता लाने में मदद करता है. रुद्राक्ष के साथ रोज़ मंत्र का जाप करने से और भी लाभ मिलता है.

हिन्दू धर्म में शनिदेव का महत्व

हिन्दू धर्म और ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि शनि कर्म के अनुसार फल देते हैं. उनके क्रूर होने का मतलब यह नहीं कि जीवन में सिर्फ कष्ट आएंगे. सही उपाय करने से वे आपके जीवन में संतुलन और सफलता लाते हैं. इसलिए घर में इन 5 चीजों को रखना अत्यंत लाभकारी है. कहते हैं, जो व्यक्ति नियमित रूप से इन चीजों का ध्यान रखते हैं, तो उनसे न केवल शनिदेव प्रसन्न रहते हैं, बल्कि जीवन में सुख, शांति और समृद्धि भी बनी रहती है.

ये भी पढ़ें: Relationship Vastu Tips: पति पत्नी में बढ़ रही है लड़ाई? घर के ये 4 वास्तु दोष हो सकते हैं वजह; करें ये आसान उपाय

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 04, 2025 09:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.