Anant Chaturdashi 2025 Upay: सनातन धर्म के लोगों के लिए अनंत चतुर्दशी के पर्व का खास महत्व है। इस दिन श्रीहरि यानी जगत के पालनहार भगवान विष्णु के अनन्त रूप की पूजा की जाती है। साथ ही कई लोग व्रत भी रखते हैं। पूजा-पाठ के अलावा चतुर्दशी पर अनन्त सूत्र बांधने की भी परंपरा है, जिससे व्यक्ति को नजर नहीं लगती है और भाग्य को बल मिलता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार 6 सितंबर 2025 को भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपायों को करके विष्णु जी को खुश किया जा सकता है। साथ ही उनसे मनचाहा वरदान भी प्राप्त किया जा सकता है।
अनंत चतुर्दशी की पूजा का शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें- Mahayuti 2025: कन्या राशि में चंद्रमा के गोचर से भंग हुई सूर्य-केतु-चंद्र की महायुति, 3 राशियों को लाभ होना पक्का
अनंत चतुर्दशी के उपाय
- अनंत चतुर्दशी के शुभ दिन विष्णु जी की पूजा करें और उन्हें 14 जायफल अर्पित करें। इस दौरान विष्णु मंत्र का जाप करें। व्रत का संकल्प लें और घी का एक दीपक जलाएं। व्रत का पारण करने के बाद विष्णु जी को चढ़ाए हुए 14 जायफल किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें। इससे आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और घरवालों के बीच प्रेम बढ़ेगा। साथ ही लड़ाई-झगड़े भी कम होंगे।
- अनंत चतुर्दशी के दिन विष्णु जी की पूजा करने के बाद एक कलश लें। उसके अंदर 14 लौंग व 1 कपूर डालें और उन्हें जलाएं। कलश को पूरे घर में घूमाएं और फिर उसे घर से दूर किसी चौराहे पर रख दें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और परिवारवालों की सेहत में सुधार होगा।
- जिन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, वो अनंत चतुर्दशी पर सच्चे मन से विष्णु जी और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करें। साथ ही घर में सत्यनारायण कथा कराएं। कथा के बाद जरूरतमंद लोगों को धन का दान करें। इससे आपको देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होगी और आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। साथ ही बिगड़े काम बनने लगेंगे।
ये भी पढ़ें- Anant Chaturdashi: अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें श्रीहरि के अनन्त रूप की पूजा, मिलेगा मनचाहा वर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।