Amla Navami 2025: कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को आंवला नवमी मनाई जाती है. आंवला नवमी को अक्षय नवमी भी कहते हैं. इस बार आंवला नवमी का व्रत 31 अक्टूबर को रखा जाएगा. आंवला नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा करने का महत्व होता है. आंवला नवमी पर पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. पवित्र नदी में स्नान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. आंवले के पेड़ का आध्यात्मिक महत्व होता है. आप आंवला नवमी के दिन आंवले से जुड़े कई उपाय कर सकते हैं. इन उपायों को करने से घर में सुख-समृद्धि आएगी. चलिए आपको इन उपायों के बारे में बताते हैं.
आंवले से जुड़े उपाय
एकाग्रता के लिए
आप आंवला नवमी पर जीवन में सकारात्मकता और एकाग्रता के लिए खास उपाय कर सकते हैं. आपको आंवला नवमी के दिन आंवले का वृक्ष लगाना चाहिए. आप घर की पूर्व दिशा में या उत्तर दिशा में आंवले का पेड़ लगाएं. इससे एकाग्रता बढ़ती है और शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की होती है.
ये भी पढ़ें – सावधान! शुरू होने वाले हैं Chor Panchak, अगले कुछ दिनों भूलकर भी न करें शुभ काम
आरोग्य के लिए
आप जीवन में रोग से मुक्ति चाहते हैं तो आंवले नवमी के दिन खास उपाय करें. इस उपाय को करने के लिए भगवान विष्णु को आंवले का भोग लगाएं. इससे आरोग्य की प्राप्ति होती है और जीवन में धन-धान्य की प्राप्ति होती है.
जीवन में उन्नति के लिए
जीवन में उन्नति के लिए आपको आंवला नवमी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद पेड़ की 108 बार परिक्रमा करें. आंवले के पेड़ के नीचे किसी जरूरतमंद को दान करें. इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करें.
सुख-समृद्धि के लिए
आंवला नवमी के दिन आपको पूर्व दिशा की ओर मुंह करके आंवले के पेड़ को जल और दूध अर्पित करना चाहिए. इसके बाद आप ओम धात्र्ये नमः मंत्र का जाप करें. आंवले के पेड़ पर हल्दी से स्वास्तिक बनाएं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


 
 










