---विज्ञापन---

Aarti Chalisa

Shukra Dev Aarti। शुक्र देव की आरती: आरती लक्ष्मण बालजती की… Shukra Dev Ki Aarti Lyrics In Hindi

Shukra Dev Ki Aarti In Hindi: शुक्र ग्रह को धन, संपत्ति, कला, सुख और प्रेम का दाता माना जाता है, जिनकी कृपा से हर मुश्किल से बचा जा सकता है. अगर आप शुक्र देव को खुश करना चाहते हैं तो नियमित रूप से उनकी आरती और पूजा जरूर करें. चलिए जानते हैं शुक्र ग्रह की पूजा के महत्व और आरती के बारे में.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Nov 21, 2025 10:01
Shukra Dev Ki Aarti Lyrics In Hindi
Credit- Social Media

Shukra Dev Ki Aarti Lyrics In Hindi: हिंदुओं के लिए शुक देव की पूजा का खास महत्व है, जिन्हें शुक्र ग्रह के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को नवग्रहों का महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया है, जो कि धन, संपदा, संपत्ति, कला, प्यार, सुंदरता और विलासिता का प्रतिनिधित्व करते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में सही स्थान पर विराजमान होते हैं, उन्हें जीवन का हर सुख मिलता है. खासकर, पैसों की कमी नहीं होती है और रिश्तों में प्यार बना रहता है.

यदि आप भी शुक्र देव की पूजा करते हैं तो अंत में उनकी आरती जरूर करें. आरती के बिना शुक्र देव की पूजा को पूर्ण नहीं माना जाता है. यहां पर आप शुक्र देव की आरती के सही लिरिक्स पढ़ सकते हैं.

---विज्ञापन---

शुक्र देव की आरती (Shukra Dev Ki Aarti In Hindi)

आरती लक्ष्मण बालजती की, असुर संहारन प्राणपति की।
जगमग ज्योति अवधपुर राजे, शेषाचल पै आप विराजे।
घंटा ताल पखावज बाजे, कोटि देव मुनि आरती साजे।
किरीट मुकुट कर धनुष विराजे, तीन लोक जाकी शोभा राजे।
कंचन थार कपूर सुहाई, आरती करत सुमित्रा माई।
आरती कीजे हरी की तैसी, ध्रुव प्रहलाद विभीषण जैसी।
प्रेम मगन होय आरती गावै, बसि वैकुण्ठ बहुरि नहीं आवै।
भक्ति हेतु हरि ध्यान लगावै, जन घनश्याम परमपद पावै।

शुक्र देव की पूजा कैसे करें? (Shukra Dev Puja Vidhi)

  • स्नान आदि कार्य करने के बाद लाल या गुलाबी रंग के कपड़े धारण करें.
  • मंदिर में सफेद रंग के कपड़े पर शुक्र देव की मूर्ति या चित्र स्थापित करें.
  • देसी घी का दीपक जलाएं.
  • शुक्र देव को चंदन, रोली, अक्षत, फूल, वस्त्र और मिठाई अर्पित करें.
  • शुक्र मंत्रों का जाप और आरती करें.
  • दिन खत्म होने से पहले सफेद चीजों का दान करें.

ये भी पढ़ें- Shukra Chalisa। शुक्र चालीसा: जयति जयति शुक्र देव दयाला… Shukra Dev Chalisa Lyrics In Hindi

---विज्ञापन---

शुक्र देव का प्रिय रंग (Shukra Dev Priya Rang)

धार्मिक मान्यता के अनुसार, सफेद और गुलाबी रंग को शुक्र देव का प्रिय माना जाता है. सफेद रंग को प्रेम, सौंदर्य और शांति का प्रतीक माना जाता है, जबकि गुलाबी कलर प्यार और करुणा से जुड़ा है.

शुक्र देव के मंत्र (Shukra Dev Mantra)

  • ॐ शुं शुक्राय नमः
  • ॐ ह्रीं श्रीं शुक्राय नमः
  • ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः
  • ॐ भृगुराजाय विद्महे दिव्य देहाय धीमहि तन्नो शुक्र प्रचोदयात्।

ये भी पढ़ें- Brihaspati Chalisa । श्री देवगुरु बृहस्पति चालीसा: जय नारायण जय निखिलेशवर…. Shri Devguru Brihaspati Chalisa Lyrics In Hindi

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 21, 2025 10:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.