---विज्ञापन---

Religion

Kinnar Blessings: किन्नरों से मिल जाए बस ये एक चीज, जाग जाती है सोई किस्मत; मनसूबे होते हैं पूरे

Kinnar Blessings: सदियों से हिन्दू संस्कृति में किन्नर समाज का एक अहम हिस्सा रहे हैं. उनके आशीर्वाद को शुभ संकेत माना गया है. आइए जानते है, किन्नर किसी व्यक्ति को आखिर ऐसा क्या देते हैं, जिसे व्यक्ति के जीवन में धन और सकारात्मक अवसर बढ़ते हैं और भगवान की कृपा प्राप्त होती है?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Dec 17, 2025 09:26
Kinnar-Blessings

Kinnar Blessings: किन्नर समाज भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धारा का अहम हिस्सा है. कानूनी रूप से अब इन्हें ‘थर्ड जेंडर’ के रूप में पहचाना जाता है. भारत के धार्मिक ग्रंथों, लोक कथाओं और परंपराओं में किन्नरों का विशेष स्थान रहा है. माना जाता है कि इनके आशीर्वाद और शाप दोनों का असर जल्दी होता है. इसलिए समाज में इन्हें सम्मान देने की परंपरा बनी. आइए जानते हैं कि किन्नर किसी व्यक्ति को ऐसा क्या प्रदान करते हैं, जिससे उसके जीवन में धन और शुभ अवसरों की वृद्धि होती है और साथ ही ईश्वर की कृपा भी बनी रहती है?

शुभ अवसरों पर किन्नरों की उपस्थिति

शादी, बच्चे का जन्म, गृह प्रवेश और त्योहार जैसे मांगलिक अवसरों पर किन्नर घर आते हैं. वे गीत, ताली और शुभ वचन के साथ बधाई देते हैं. बदले में लोग उन्हें मिठाई, कपड़े और धन देते हैं. यह लेनदेन केवल परंपरा नहीं, बल्कि शुभता का प्रतीक माना जाता है.

---विज्ञापन---

आशीर्वाद का खास उपहार

आमतौर पर किन्नर उपहार लेते हैं, पर बहुत कम मौकों पर वे अपनी ओर से कुछ देते भी हैं. मान्यता है कि यदि किन्नर किसी को एक रुपये का सिक्का दें और उसे हथेली पर रख दें, तो किस्मत में सकारात्मक बदलाव आता है. ऐसे व्यक्ति के जीवन में धन और अवसर बढ़ते हैं. यह सिक्का सौभाग्य का संकेत माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Navgrah Shanti Yantra: नवग्रह शांति यंत्र क्या है, कैसे काम करता है; घर में स्थापित करने से पहले जान लें ये बातें

---विज्ञापन---

ज्योतिष में मान्यता

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार किन्नरों का संबंध बुध ग्रह से जोड़ा जाता है. बुध बुद्धि, व्यापार और वाणी का कारक है. बुधवार के दिन किन्नर से मिला सिक्का विशेष शुभ माना जाता है. इसे पर्स, तिजोरी या पूजा स्थान में सुरक्षित रखा जाता है. विश्वास है कि इससे आर्थिक स्थिरता बनी रहती है.

सिक्के को रखने के सरल नियम

सिक्के को साफ कपड़े में लपेटकर रखें. समय समय पर उसे श्रद्धा से देखें. उसे व्यर्थ खर्च न करें. धन के स्थान पर रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. यह नियम विश्वास पर आधारित हैं, इसलिए आस्था के साथ अपनाए जाते हैं.

सम्मान है जरूरी

किन्नर समाज के साथ सम्मानपूर्ण व्यवहार सबसे जरूरी है. उन्हें केवल मान्यता या लाभ के नजरिये से न देखें. वे भी समाज का हिस्सा हैं, जिनका अपना संघर्ष और योगदान है. सम्मान देने से सामाजिक संतुलन मजबूत होता है.

ये भी पढ़ें: Panchgrahi Yog 2026 Predictions: साल 2026 का पहला पंचग्रही योग करेगा कमाल, ये 7 राशियां हो जाएंगी मालामाल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 17, 2025 09:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.