---विज्ञापन---

Opinion

बेबाक…बेधड़क आमिर खान! चर्चा जायज पर आलोचना क्यों?

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी हिंदू गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट आजकल खूब चर्चा में हैं, लेकिन क्या लोगों का उनकी निजी जिंदगी में दिलचस्पी रखना ठीक है? इस बारे में लोगों से बात की गई ताे अलग-अलग विचार सुनने को मिले। आइए इस लेख में पढ़ते हैं...

Author Edited By : Abhishek Mehrotra Updated: Mar 27, 2025 19:31

अभिषेक मेहरोत्रा

ग्रुप एडिटर डिजिटल, न्यूज24

---विज्ञापन---

पिछले 7 दिन से बॉलीवुड स्टार आमिर खान एक वर्ग के निशाने पर हैं। मुद्दा वो ही हिंदू-मुस्लिम…आमिर खान की तीसरी गर्लफ्रेंड का हिंदू होना कई लोगों को खल रहा है। किसी के निजी जीवन में दखलअंदाजी करना और उसमें मजा तलाशना हिंदुस्तानियों का पुराना शगल है। यह बात आमिर खान को भी भली भांति पता है। अपने करियर में कई बार उन्होंने ट्रोलिंग झेली है। मेला, मंगल पांडे-द राइजिंग, धोबी घाट, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान से लेकर लाल सिंह चड्ढा के वक्त उन्होंने देखा, जांचा और परखा कि जब आपका काम आम लोगों की उम्मीदों के अनुरूप न हो तो जबरदस्त निराशा हाथ लगती है। इस बार भी वह कुछ अनयुजूअल कर बैठे हैं। अपने 60वें जन्मदिन पर अपने से कई बरस छोटी लड़की को अपनी नई कम्पेनियन के तौर पर मीडिया के सामने लाए।

आज के समाज में महिला-पुरुष के संबंधों की व्याख्या करने के कई आयाम हैं। ऐसे में अगर कोई शख्स अपनी जीवन की सच्चाइयों से आपको रूबरू करा रहा है तो बेवजह उसकी ट्रोलिंग क्यों? क्या नैतिकता का पैमाना आपकी आंतरिक खुशी का पहरेदार होना चाहिए? यह दोनों सवाल ऐसे हैं, जिसके समर्थन और विरोध में बड़ा वर्ग है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:क्या शाहरुख और सलमान करना चाहते थे आमिर का करियर ओवर? खान राइवलरी पर लगी मुहर

आमिर खान, उनकी जिंदगी और गर्लफ्रेंड पर छिड़ी चर्चा पर लेख लिखने से पहले करीब 20 लोगों से बात की। तो क्रक्स  ऑफ द स्टोरी (Crux Of The Story) यह रहा कि पुरुष वर्ग जहां इस थॉट पर ओके रहा, वहीं फीमेल फ्रेटरनिटी इसे लस्ट की तरह देख रही हैं। इस दोराहे के बीच लगा कि यह मुद्दा चर्चा का विषय होना चाहिए, जब तक मंथन नहीं होगा, मनभेद मतभेद में नहीं बदलेंगे। मनभेद से मतभेद की ओर जाना भी एक पॉजिटिव साइन ही है। पर अब यह फैसला हर इंडिविजुअल पर छोड़ देते हैं। कई बहस और मुद्दे समाज को अपनी सोच को विस्तृत करने की ओर भी ले जाते हैं। कई बार कोई मुद्दा सामाजिक विश्लेषण के बाद धराशायी भी हो जाता है। लगान, रंग दे बसंती, दिल चाहता है, रंगीला, गुलाम, तारे जमीं पर…इन मूवीज ने आमिर खान की ऐसी इमेज बनाई कि ठग्स ऑफ हिंदुस्तान जैसी कमजोर फिल्में दर्शक पचा नहीं पाए। हमारे देश में कंधों पर चढ़ाने वाले पलभर में नीचे गिराने के लिए भी विख्यात रहे हैं। हालांकि, असल कद्रदान या प्रशंसक इतना मौजूं नहीं होता। पल में माशा, पल में तोला करने वालों की जमात ही अलग होती है और इन्हें ही दूसरों की जिंदगी में झांकने और उस पर प्रतिक्रिया करने का जुनून सवार होता है।

यह भी पढ़ें:Aamir Khan: 8 से 60 की उम्र तक…बॉलीवुड में ट्रेंड सेट करने वाला नायक

सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक को पिच पर कौन-सा शॉट कब कैसे खेलना चाहिए, यह हर दूसरी चाय की टपरी पर चर्चा का विषय होता है। आमिर की पर्सनल लाइफ उनका निजी नितांत मामला है। वह कितनी शादी करते हैं, कितनी गर्लफ्रेंड बनाते हैं और किस धर्म की लड़की से रिश्ता जोड़ते हैं, इसमें किसी को दिलचस्पी क्यों होनी चाहिए? आमिर भी जानते हैं कि इस देश में ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ बनने वाले बड़ी संख्या में हैं। इसलिए वह उनकी प्रतिक्रियाओं से विचलित नहीं होते। उनके पास उपलब्धियों का पूरा आसमान है। उन्होंने बड़े धैर्य के साथ हिट और दूसरों से अलग फिल्मों की एक-एक कड़ी को जोड़कर सफलता की एक नई परिभाषा गढ़ी है। यहां इस बात का भी जिक्र होना जरूरी है कि जिस शालीनता और सौम्यता से आमिर ने अपने जीवन की नई खुशी को मीडिया से मिलाया, वह उनकी ट्रांसपैरेंसी का ही हिस्सा है। जिस तरह हमारे समाज में उम्र को लेकर भी एक संशय बनाए रखा जाता है, उससे इतर आमिर लगातार अपनी बढ़ती उम्र का जिक्र करते हैं। वह बताते हैं कि ‘रंग के बसंती’ में DJ का कैरेक्टर वे नहीं करना चाहते थे, क्योंकि उनकी उम्र कॉलेज स्टूडेंट से मैच नहीं होती थी, पर राकेश ओम प्रकाश मेहरा के कन्वेंस करने पर उन्होंने यह रोल किया था।

यह भी पढ़ें:Aamir Khan की गर्लफ्रेंंड गौरी की हॉलीवुड एक्ट्रेस से हुई तुलना, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन्स

‘मेला’ वाले आमिर अब ‘धाकड़’ बन चुके हैं। रिटायरमेंट की उम्र पर हैं, पर जोश जज्बा रुक नहीं रहा है। इस सफर में उन्होंने परफेक्शन को बेहद बारीकी से अपने काम का हिस्सा बनाया है। उनकी फिल्मों में ‘कुछ मिस हो गया’ वाला अहसास ही नहीं होता। हालांकि, उनकी निजी जिंदगी में इस परफेक्शन की कमी जरूर नजर आती है। 2 बार शादी, तलाक और अब फिर शादी की चर्चा। इस सवाल को जन्म देती है कि मिस्टर परफेक्शनिष्ट परफेक्ट प्यार क्यों नहीं ढूंढ पाए? लेकिन इन सबके बावजूद जो बात सुकून और एक अच्छा मेसेज देती है, वह है खान फैमिली की बॉन्डिंग। रीना, जुनैद, इरा, किरण और आजाद आज भी आमिर खान के साथ एन्जॉय करते हैं। हर फंक्शन में पूरे परिवार की मौजूदगी तो यही दर्शाती है कि घर अब भले ही एक न हो, परिवार एक है, प्यार और साथ बरकरार है। इससे ज्यादा और क्या चाहिए? आमिर ‘वैवाहिक सौहार्द’ के दूत हैं, कई बार उन्होंने माना कि वे परिवार के साथ कई मायनों में न्याय नहीं कर पाते हैं, लेकिन रिश्तों की आत्मा को जीवित रखने की उनका कला शायद उस अंतर को भर देती है। यही वजह है कि एक साथ आने वाले फिर खुशी-खुशी अलग हुए और अब भी खुश हैं।

यह भी पढ़ें:गौरी से तीसरी शादी पर क्या बोले Aamir Khan? गर्लफ्रेंड से मिलने पर दिया रिएक्शन

प्यार को धर्म, सनातन से नहीं जोड़ना चाहिए। प्यार में न उम्र की सीमा होती है और न जन्म का बंधन…सिर्फ एक पंक्ति नहीं है। इसमें छिपे गूढ़ अर्थ से अभिभूत होना चाहिए और वैसे भी हम आमिर खान को उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से कम और उनके काम की वजह से ज्यादा जानते हैं। मायने यह नहीं रखता कि आमिर ने कितनी शादियां कीं, उनकी तीसरी गर्लफ्रेंड का धर्मं क्या है? मायने यह रखता है कि आमिर अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कितने माहिर हैं? क्या उनके फैंस उन्हें पर्सनल लाइफ को एन्जॉय करने के लिए स्पेस देंगे? नहीं भी देंगे तो भी वह अपने अद्भुत काम से आपके दिल में अपने लिए जगह बना ही लेंगे।

(यह लेखक ने निजी विचार हैं)

HISTORY

Edited By

Abhishek Mehrotra

First published on: Mar 27, 2025 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें