---विज्ञापन---

World Highest Post Office: ये है दुनिया का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस, क्या देखा है आपने?

World Highest Post Office: हम सभी 21वीं सदी में जी रहे हैं। आज के समय में चीजें इतनी आसान हो गई हैं कि हमें बस मोबाइल स्क्रीन पर अपनी उंगली घुमानी है और हम अपने प्रियजनों का हाल-चाल जान सकते हैं और उन्हें मैसेज भी भेज सकते हैं। एक समय था जब चीजें इतनी आधुनिक […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Sep 20, 2023 19:15
Share :
World Highest Post Office, hikkim post office height, hikkim post office, himachl pradesh, world largest post office, tourist places himachl pradesh
World highest post office

World Highest Post Office: हम सभी 21वीं सदी में जी रहे हैं। आज के समय में चीजें इतनी आसान हो गई हैं कि हमें बस मोबाइल स्क्रीन पर अपनी उंगली घुमानी है और हम अपने प्रियजनों का हाल-चाल जान सकते हैं और उन्हें मैसेज भी भेज सकते हैं। एक समय था जब चीजें इतनी आधुनिक नहीं थीं और एक-दूसरे का हाल-चाल जानने के लिए लोग या तो उनके घर जाते थे या उन्हें चिट्ठी भेजते थे। भले ही आज के समय में पत्र भेजने का चलन न के बराबर हो गया है लेकिन दुनिया में एक ऐसा डाकघर है जो पिछले कई सालों से लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आइए जानते हैं दुनिया के सबसे ऊंचे पोस्ट ऑफिस के बारे में-

दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर हिमाचल प्रदेश के हिक्किम गांव में स्थित है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 14567 फीट है, जिससे यह लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज भी लोग इस पोस्ट के जरिए चिट्ठी भेजते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- October Travel Destinations: अक्टूबर में घूमने का है प्लान तो इन जगहों पर जरा दें ध्यान

पोस्ट ऑफिस की शुरुआत

यह डाकघर 1983 से हिक्किम गांव में चल रहा था लेकिन अब इस डाकघर को नया रूप मिल गया है। इस डाकघर का आकार एक लेटर बॉक्स जैसा है। पहले यह डाकघर मिट्टी के घर में चल रहा था लेकिन अब इसके लिए एक विशेष कार्यालय बनाया गया है।

---विज्ञापन---

लेटर बॉक्स का आकार

यहां रहने वाले लोग इस डाकघर से पत्र नहीं भेजते हैं बल्कि दूर-दूर से आने वाले पर्यटक यहां से चिट्ठी भेजते हैं। ऐसा माना जाता है कि यहां प्रतिदिन 300 से 400 पत्र भेजे जाते हैं। इस पोस्ट ऑफिस का डिजाइन पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। लेटर बॉक्स के आकार में चलने वाला यह डाकघर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। पर्यटक यहां आकर सेल्फी लेते हैं। अब यह पर्यटकों की पसंदीदा जगह में भी शामिल हो गया है।

HISTORY

Edited By

Mahak Singh

First published on: Sep 20, 2023 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें