---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

World Chocolate Day 2025: दिल्ली-NCR के इन टॉप चॉकलेट कैफे में मनाएं वर्ल्ड चॉकलेट डे, जहां हर बाइट में है मिठास का जादू

चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं होता? बच्चे हों या बुजुर्ग, सभी चॉकलेट के दीवाने होते हैं। चॉकलेट वह मिठास है जो हर रिश्ते को खास बना देती है। तो आइए जानते हैं दिल्ली-NCR की उन बेहतरीन जगहों के बारे में जहां जाकर आप वर्ल्ड चॉकलेट डे को खास और यादगार बना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 5, 2025 20:07

World Chocolate Day 2025: हर साल 7 जुलाई को ‘वर्ल्ड चॉकलेट डे’ मनाया जाता है और अगर आप एक चॉकलेट लवर हैं तो यह दिन आपके लिए बेहद खास हो सकता है। दिल्ली-NCR में ऐसे कई शानदार कैफे हैं जहां आपको चॉकलेट से बने लाजवाब डेजर्ट, ड्रिंक्स और स्नैक्स का बेहतरीन जायका मिलेगा। इन कैफे की खूबसूरत एम्बियंस और यूनिक चॉकलेट क्रिएशंस आपके दिल को जरूर जीत लेंगे। यहां आप अपने दोस्तों, फैमिली या पार्टनर के साथ आकर इस दिन को और भी स्पेशल बना सकते हैं। तो इस बार चॉकलेट डे पर कुछ मीठा और यादगार बनाएं दिल्ली-NCR के इन टॉप चॉकलेट कैफे में जाकर।

The Chocolate Room

द चॉकलेट रूम अपने नाम की तरह ही चॉकलेट की एक शानदार दुनिया है। यहां आपको चॉकलेट शेक, ब्राउनी, हॉट चॉकलेट और चॉकलेट पिज्जा जैसे अनोखे ऑप्शन मिलते हैं। अगर आप वर्ल्ड चॉकलेट डे का पूरा आनंद लेना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट हो सकती है।

---विज्ञापन---

Cafe Delhi Heights

कैफे दिल्ली हाइट्स सिर्फ अपने फूड के लिए ही नहीं, बल्कि शानदार चॉकलेट डेजर्ट्स के लिए भी जाना जाता है। यहां का चॉकलेट मड केक और चॉकलेट मोल्टन केक जरूर ट्राई करें। इसके अलावा, यहां आपको कई और चॉकलेट वैरायटी मिल जाएंगी जो इस खास दिन को और भी खास बना देंगी।

Mocha Art House

Image Source Freepik

---विज्ञापन---

यह कैफे न सिर्फ बेहतरीन चॉकलेट डेजर्ट्स परोसता है, बल्कि इसकी आर्टिस्टिक एम्बियंस भी दिल को भा जाती है। वर्ल्ड चॉकलेट डे पर यहां का चॉकलेट ट्रफल या डार्क चॉकलेट क्रेप जरूर ट्राई करें। यहां के माहौल और स्वाद दोनों आपका दिल जीत लेंगे।

Theos

Theos नोएडा और गुरुग्राम में स्थित एक प्रीमियम बेकरी और चॉकलेट डेस्टिनेशन है। यहां का बेल्जियन चॉकलेट केक और चॉकलेट ट्रफल टार्ट हर चॉकलेट लवर के लिए ड्रीम ट्रीट है। अगर आप नोएडा या गुरुग्राम जा रहे हैं तो इस जगह को मिस न करें।

Chocolateria San Churro

अगर आप स्पैनिश टच के साथ चॉकलेट का मजा लेना चाहते हैं तो यह कैफे आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां के चॉकलेट चुरोज और हॉट चॉकलेट डिप वर्ल्ड चॉकलेट डे पर जरूर ट्राय करें। यहां का यूनिक स्टाइल और जायका आपको लंबे समय तक याद रहेगा।

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej Mehndi Design : हरियाली तीज में निखरेगा आपका सौंदर्य, बस लगाएं ये लेटेस्ट ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

First published on: Jul 05, 2025 08:07 PM

संबंधित खबरें