---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Winter Lip Care: ठंड में फटने लगते हैं होंठ? लगा लें किचन में रखी ये चीजें, नहीं पडे़गी लिप बाम लागने की जरूरत

Lip Care: ठंड में होठों का फटना आम बात है. अगर आपके भी सर्दियों में होठ फटते हैं और आपको बार-बार लिप बाम लगाने की जरूरत पड़ती है तो आइए जानते हैं कि किचन में रखी किन चीजों से आप अपने होठों को हाइड्रेट कर सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 2, 2025 17:24
Chapped Lips Remedies
सर्दियों में होंठ फटते हैं? अपनाएं ये असरदार उपाय . Image Source Freepik

Chapped Lip Tips: सर्दियों में अक्सर हमारे होठ फट जाते हैं, रूखे और दर्दनाक लगने लगते हैं. ज्यादातर लोग इसके लिए लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन घर में मौजूद कुछ साधारण चीज़ें भी होठों को मुलायम और हाइड्रेटेड रख सकती हैं. ये न सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान है. आइए जानते हैं ठंड में फटते होठों के लिए 5 असरदार घरेलू उपाय, जिन्हें आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए अपना सकते हैं.

ट्राई करें ये चीजें | Try These Things

शहद

शहद (Honey) प्राकृतिक मॉइस्चराइजर और एंटीसेप्टिक होता है. इसे सीधे फटे होठों पर लगाने से नमी बनी रहती है. आप चाहें तो फटे होठों पर शहद को रात में सोते समय भी लगा सकते हैं.

---विज्ञापन---

नारियल तेल

नारियल तेल (Coconut Oil) में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं. इसे दिन में कई बार फटे होठों पर लगाने से होठ मुलायम और चिकने रहते हैं. यह होठों को ठंड से बचाने में भी मदद करता है. साथ ही ये आपके होठों को सौफ्ट करने में भा काफी मददगार होता है.

दूध की मलाई

दूध की मलाई (Milk Cream) में प्राकृतिक फैट्स होते हैं जो होठों को पोषण देते हैं. इसे रात में फटे होठों पर लगाकर सोने से सुबह तक होठ नरम हो जाते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- Skin Care Tips: त्वचा पर चाहते हैं ग्लो? रोजाना दही में मिलाकर लगा लें इस एक चीज का पाउडर, चमक जाएगा चेहरा

शुगर और जैतून तेल का स्क्रब

आप चाहें तो शुगर और जैतून तेल (Sugar + Olive Oil Scrub) मिलाकर हल्का स्क्रब बना सकते हैं. ये खराब त्वचा हटती है और होठ स्मूथ बनते हैं. आप इस स्क्रब को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

खीरे का रस

खीरे (Cucumber Juice) में नमी बनाए रखने वाले तत्व होते हैं. खीरे के रस को फटे होठों पर लगाने से ठंड में भी होठ हाइड्रेटेड रहते हैं और जलन कम होती है.

ये भी पढे़ं- Hair Care Tips: ठंड में बाल धोने का नहीं करता है मन? अपनाएं ये तरीके नहीं पड़ेगी हेयर वॉश करने की जरूरत

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 02, 2025 05:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.