---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

आखिर क्यों ना खरीदें सरोजिनी नगर मार्केट से कपड़े? शिवम साधक महाराज जी ने दी लोगों को ये चेतावनी

Is Sarojini Market Clothes Dangerous: अगर आप भी सरोजनी मार्केट से कपड़े खरीदते हैं तो एक बार आपको ये लेख पढ़ना चाहिए. शिवम साधक महाराज जी का कहना है कि यहां पर कपड़े किस प्रोसेस से आते हैं, जिसे जानना सभी के लिए जरूरी है.

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Dec 18, 2025 09:36
Is Sarojini Market Clothes Dangerous
यहां पर कपड़े इतने सस्ते कैसे और क्यों मिल जाते हैं? Image Credit-Shutterstock

Sarojini Nagar Market Buying Tips: सरोजिनी दिल्ली का बहुत ही लोकप्रिय मार्केट है. यहां पर कपड़े और जरूरत का हर सामान बहुत ही किफायती दामों पर मिलता है. अगर आपको ब्रांड के कपड़े चाहिए तो आपको वो भी इस मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे. आप 200 से लेकर 500 के बीच में ब्रांड के कपड़े, बैग, घड़ी या जूते आराम से खरीद सकते हैं. लेकिन, क्या आपके मन में ये सवाल आया है कि यहां पर कपड़े इतने सस्ते कैसे और क्यों मिल जाते हैं? इस बात का दूसरे शहर वाले अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. इस मार्केट में लेटेस्ट, ट्रेंडी और न्यू स्टॉक का सामान भी तुरंत आ जाता है. यही वजह है कि लोग दूर दूर से यहां पर आते हैं और शॉपिंग करना पसंद करते हैं. लेकिन, शिवम साधक महाराज जी इस आदत से परहेज करने को बोलते हैं.आखिर क्यों आइए जानते हैं.

इसे भी पढ़ें- बुद्धि पिता से आती है या माता से? नई स्टडी ने बताया बच्चे को किस पैरेंट से मिलता है तेज दिमाग

---विज्ञापन---

सरोजिनी मार्केट में कपड़े आते कहां से हैं? 

यह समझना बहुत जरूरी है कि इस मार्केट में कपड़े इतने सस्ते आते कहां से हैं. बता दें ये कपड़े और सामान विदेशी लोगों के होते हैं. विदेश के अलग-अलग हिस्सों से ढेर सारी कपड़ों की लाठ भारत आती है. इसके साथ इसे मार्केट में लाकर काम दामों पर बेचा जाता है. 

कपड़े आते कहां से हैं?

मार्केट में आए हुए कपड़े मरे हुए लोगों के होते हैं. कहा जाता है कि विदेशों में इंसान के मरने के बाद उसके कपड़े श्मशान में छोड़ दिए जाते हैं या दान करके दूसरी जगह भेज दिए जाते हैं. हालांकि, यह बात हर कपड़े या सामान पर लागू नहीं होती. कुछ सामान इस कैटेगरी में शामिल होता है. 

---विज्ञापन---

क्या ये कपड़े इस्तेमाल करना सही है? 

शिवम साधक महाराज जी ने इन कपड़ों को खरीदने से इसलिए मना किया है, क्योंकि थोक में लाए गए कपड़े काफी गंदे हो जाते हैं. इसमें कई तरह के बैक्टीरिया हो सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक भोर में करीब 3 बजे के करीब पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर में ये माल लाया जाता है और जिस प्रोसेस से ये आता है यकीनन नुकसानदायक हो सकता है.
 
कैसे कर सकते हैं इन कपड़ों का इस्तेमाल? 

थोक में आए कपड़े अक्सर गंदे होते हैं. उन्हें रखने और समेटने का खर्च बचाने के लिए दुकानदार एक जगह ठूंस कर बैग में भरकर ले आते हैं. इसकी वजह से ये बिल्कुल सिकुड़े और गंदे हो जाते हैं. इसलिए इन कपड़ों को धोकर इस्तेमाल करना चाहिए. 

इसे भी पढ़ें- क्या आप भी रख पाते हैं अपनी स्किन का अच्छे से ध्यान? अपनाएं ये 5 बियूटी टिप्स, त्वचा पर आएगा निखार

First published on: Dec 18, 2025 09:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.