Weight Loss Tips: अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन कम हो और आप स्लिम और फिट दिखें तो रात के खाने के बाद कुछ आदतें हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं। ये आदतें न केवल आपके पाचन को बेहतर बनाएंगी बल्कि एक स्लिम और फिट पर्सनालिटी भी पाने में मदद करेंगी। अक्सर लोग खाने के बाद तुरंत सो जाते हैं या बैठकर टीवी देखने लगते हैं जिससे शरीर में फैट जमा होने लगता है और वजन बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आप चाहते हैं कि खाना सही तरीके से पचे और शरीर पर चर्बी न चढ़े तो डिनर के बाद इन आसान आदतों को अपनाएं। ये साधारण आदतें न केवल आपकी फिटनेस को बेहतर बनाएंगी, बल्कि नींद भी अच्छी आएगी और अगला दिन तरोताजा शुरू होगा। तो आइए जानते हैं कौन-सी हैं वे आदतें।
वॉकिंग करें
बहुत से लोग खाने के बाद लेट जाना या टीवी देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो यह आदत बदलनी चाहिए। रात के खाने के बाद कम से कम 30 मिनट से 1 घंटे तक वॉक जरूर करें। माना जाता है कि वॉकिंग करने से ब्लड शुगर का लेवल कंट्रोल में रहता है और मोटापा भी कम होता है।
हर्बल टी लें
रोजाना रात के खाने के बाद ग्रीन टी या हर्बल टी का सेवन ज़रूर करें। यह न केवल खाने को पचाने में मदद करती है बल्कि फैट बर्निंग को भी तेज करती है। ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं और नींद के दौरान भी कैलोरी बर्न करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह वजन घटाने में भी मददगार साबित होती है।
अच्छी नींद लें
अगर आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो यह भी वजन बढ़ने का एक कारण बन सकती है। बहुत से लोग रात में अच्छी नींद नहीं लेते, जिससे न केवल मोटापे की समस्या होती है, बल्कि अन्य कई स्वास्थ्य समस्याएं भी जन्म ले सकती हैं। इसलिए रात को कम से कम 7 से 8 घंटे की गहरी नींद ज़रूर लें। अगर आप इन आसान आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे तो बिना एक्सरसाइज के भी धीरे-धीरे आपको वजन घटाने में मदद मिल सकती है।
हल्का और जल्दी डिनर करें
अगर वजन कम करना चाहते हैं तो रात का खाना हल्का और जल्दी ले यह बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि रात का भोजन सोने से 2-3 घंटे पहले कर लें। देर से भारी खाना खाने से पाचन ठीक से नहीं होता और चर्बी जमा होने लगती है। हल्का और समय पर भोजन लेने से शरीर को खाना पचाने का पूरा समय मिलता है और वजन भी कंट्रोल में रहता है। इसलिए कोशिश करें जल्दी खाना खा लें।
मोबाइल और टीवी से दूरी बनाएं
अक्सर लोग रात में मोबाइल या टीवी का ज्यादा यूज करते है। जिससे देर तक नींद नहीं आती और मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है। कोशिश करें स्क्रीन टाइम कम करें और सोने से पहले कम से कम 30 मिनट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूरी बनाएं। इससे नींद अच्छी आती है और वजन कम करने की प्रक्रिया भी तेज होती है।
ये भी पढ़ें- Protein Breakfast: सुपरहेल्दी बनाएं अपनी सुबह, इन हाई प्रोटीन फूड्स को करें ब्रेकफास्ट में शामिल
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।