---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Wedding Skin Care Tips: दूल्हे को शादी से पहले भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, स्किन हो सकती है खराब

Skin Care Tips: दूल्हा हो या दुल्हन शादी का उत्साह सभी को रहता है. लेकिन इसी बीच जाने अनजाने में की गई गलतियां स्किन को खराब कर सकती हैं. अगर आप भी अपने शादी वाले दिन को खास बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कुछ टिप्स के बारे में जिन्हें आपको भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 12, 2025 18:04
Wedding Skin Care
शादी से पहले त्वचा खराब होने से रोकने के उपाय Image Source Freepik

Wedding Skin Care: शादी का दिन किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे यादगार दिन होता है. हर कोई चाहता है कि इस दिन उसकी त्वचा चमकदार, हेल्दी और दोष-मुक्त नजर आए. दूल्हा हो या दुल्हन, सभी अपने लुक पर पूरा ध्यान देते हैं. लेकिन कई बार शादी की तैयारियों में इतनी व्यस्तता होती है कि लोग अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जो उनकी स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि शादी से पहले आप अपने स्किन के रूटीन और देखभाल के तरीकों को समझदारी से अपनाएं. तो आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनको आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

ग्रोमिंग टिप्स | Gromming Tips

चेहरे की स्किन पर पड़ सकता है खराब असर

शादी से पहले त्वचा की सुरक्षा बहुत जरूरी होती है. गलत तरह के स्किन प्रोडक्ट्स या ज्यादा एक्सफोलिएशन करने से त्वचा पर जलन, रैशेज और दाग-धब्बे पड़ सकते हैं. इससे मेकअप भी अच्छे से नहीं जमता. तो आप स्किन पर चीजों को सही और देख कर करें.

---विज्ञापन---

हेयर केयर में की जाने वाली गलतियां

हेयर कलर, स्ट्रेटनिंग या परमानेंट ट्रीटमेंट करने से बालों में झड़ना और रूखापन आ सकता है. शादी से पहले अपने बालों को सुरक्षित रखने के लिए प्राकृतिक हेयर मास्क और हल्के ट्रिमिंग पर ध्यान दें. इससे बाल नेचुरल तरह से सुंदर और हेल्दी बने रह सकते हैं.

डायट और पोषण की अनदेखी

अचानक किसी नई डाइट को अपनाने या बिना डॉक्टर की सलाह के सप्लीमेंट लेने से स्किन और हेल्थ दोनों पर असर पड़ सकता है. तो कोशिश करें कि किसी नई आदत को स्किन और बालों के लिए न अपनाएं. इसके साथ ही पर्याप्त पानी और फल-सब्जियों को शामिल करें.

---विज्ञापन---

पिंपल और ब्रेकआउट के लिए गलत ट्रीटमेंट

शादी से पहले पिंपल्स या ब्रेकआउट के लिए गलत क्रीम या रेमेडीज का इस्तेमाल करना जोखिम भरा हो सकता है. इससे स्किन पर लालिमा, जलन या दाग रह सकते हैं. बेहतर है कि एक्सपर्ट की सलाह लें.

ये भी पढे़ं- Winter Skin Care: सर्दियों के मौसम में लगाएं ये होममेड फेस पैक, त्वचा पर नहीं आएगा रूखापन

मेकअप और फेशियल में अत्यधिक प्रयोग

शादी से पहले भारी फेशियल या रासायनिक ट्रीटमेंट स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. हल्के मॉइस्चराइजिंग और साप्ताहिक फेशियल ही पर्याप्त हैं. इससे त्वचा हाइड्रेटेड और ग्लोइंग रहती है. इसके साथ ही कोशिश करें घरेलू चीजों को अपनाने की.

ये भी पढे़ं- Effects Of Screen Time: हर वक्त मोबाइल में घुसा रहता है बच्चा? ऐसे करें स्क्रीन टाइम पर कंट्रोल, दोबारा नहीं करेगा जिद्द

First published on: Nov 12, 2025 06:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.