---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Mehndi Hacks: मेहंदी का रंग नहीं होता गहरा? इन हैक्स को करें ट्राई, हथेलियां देखते रह जाएंगे लोग

Mehndi Hacks: शादीयों में हर किसी मेहंदी लगाने का मन होता है. लेकिन मेहंदी लगाने से ज्यादा उत्सुक लोग इसके रंग के लिए रहती है. अगर आपके भी हाथों में मेहंदी का गहरा रंग नहीं चढ़ता है तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे हैक्स के बारे में जिसे आप अपना सकते हैं. साथ ही मेहंदी के रंग को कापी ज्यादा गहरा कर सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 8, 2025 12:39
Wedding mehndi hacks
हल्की मेहंदी को गहरा बनाने के आसान और प्राकृतिक टिप्स. Image Source Pinterest

Wedding Hacks: शादियों का मौसम हो या कोई खास त्योहार, मेहंदी हर किसी के लिए खास और जरूरी होती है. हर लड़की और महिला चाहती है कि उसके हाथों की मेहंदी सिर्फ खूबसूरत दिखे ही नहीं, बल्कि इसका रंग गहरा और लंबे समय तक टिका रहे. लेकिन अक्सर मेहंदी लगाने के बाद रंग अपेक्षा के मुताबिक गहरा नहीं आता, जिससे उत्साह थोड़ी कम हो जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है कि मेहंदी का रंग हल्का या फीका रह जाता है तो आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार हैक्स हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने हाथों की मेहंदी का रंग गहरा और लंबे समय तक टिकाऊ बना सकती हैं.

मेहंदी हैक्स | Mehndi Hacks

गर्म पानी में हाथ भिगोना

मेहंदी लगाने के बाद हाथों को थोड़ी देर गर्म पानी में भिगोने से रंग जल्दी और गहरा चढ़ता है. यह मेहंदी के नेचुरल रंग को एक्टिवेट करने में मदद करता है. आप जब भी मेहंदी लगाएं तो इस तरह गर्म पानी में हाथों को जरूर भिगोकर कुछ देर रखें.

---विज्ञापन---

हाथों को गर्म रखना

मेहंदी लगाने के बाद हाथों को हल्का गर्म रखने से रंग तेज और गहरा आता है. आप हाथों को हल्की धूप में रख सकती हैं या हीट पैड का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपकी मेहंदी का रंग गहरा हो सकता है.

नारियल या सरसों का तेल लगाना

मेहंदी पूरी तरह सूखने और हटाने के बाद हाथों पर नारियल या सरसों का तेल लगाएं. ऐसा करने से रंग लंबे समय तक गहरा और चमकदार रहता है. इसके साथ ही तेल मेहंदी के रंग को लॉक कर देता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-सर्दियों में ग्लिसरीन में मिलाकर लगाए ये 3 चीजें, फेस पर आएगा ग्लो, ड्राइनेस भी होगी गायब

नीम के पत्ते या गुलाबजल मिलाएं

मेहंदी के पेस्ट में थोड़ा गुलाबजल या नीम के पत्ते मिलाने से रंग कई गुना गहरा आता है. नीम की प्राकृतिक गुण त्वचा को साफ करते हैं और मेहंदी के रंग को बेहतर तरीके से एक्टिवेट करने में भी काफी ज्यादा मददगार होते हैं.

मेहंदी लगाने के बाद रात भर छोड़ें

मेहंदी को जितना लंबे समय तक हाथों पर रखा जाएगा, रंग उतना ही गहरा आएगा. कोशिश करें कि मेहंदी कम से कम 6-8 घंटे या पूरी रात हाथों पर लगी रहे. रात भर रखने से मेहंदी की प्राकृतिक पिगमेंट त्वचा में अच्छी तरह से एब्जॉर्ब हो जाती है और गहरा रंग आता है.

ये भी पढ़ें-Haldi Trending Lehnga: हल्दी फंक्शन में पीला नहीं पहने इन ट्रेंडी कलर का लहंगा, दिखेंगी सबसे अलग

First published on: Nov 08, 2025 12:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.