वामिका गब्बी किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है। एक्टिंग के साथ-साथ वह फैशन ट्रेंड को सेट करने में कभी पीछे नहीं रहती हैं। भूल चूक माफ की अभिनेत्री ग्लैमरस लुक में नजर आईं। उनका येलो ड्रेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी। इस लुक की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की और कैप्शन में लिखा कि हल्दी का कलर है येलो, तितली बोली हेलो -हेलो। उनकी ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद भी आईं। उनके इस येलो लुक को आप भी किसी खास मौके के लिए ट्राई कर सकते हैं।
वामिका का लुक
वामिका गब्बी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने लेटेस्ट फुल ग्लैम मोमेंट को पोस्ट करके सभी को चौंका दिया। पोस्ट में 31 साल की अभिनेत्री को एक बेदाग और चमकदार रंगत में देखा गया, जिसे स्किन टिंट और गोल्डन ग्लो ड्रॉप्स का इस्तेमाल किया गया था, जिसने उनके चेहरे को एक ग्लोइंग टच दिया। उन्होंने इस लुक को परफेक्ट फ्रेम दिया। उसकी पलकों पर चमकदार ग्लोडेन आईशैडो और मस्कारा के कुछ कोट थे, जो उसे पतली पलकों पर फोकस दे रहे थे। उनके आई लुक का शो स्टॉपर उनकी कोहल-लाइन वाली वॉटरलाइन थी जो उनके चेहरे देसी लुक दे रही थी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
गोल्डन हाइलाइटर का इस्तेमाल करके उसके चेहरे के हाई प्वाइंट को हाइलाइट किया गया, जो उनके लुक और भी परफेक्ट बना रहा था। वामिका ने अपने ग्लैमरस अवतार को गुलाबी लिप ग्लॉस के साथ कंप्लीट किया। वामिका के बालों को एक तरफ से अलग कर सैलून स्टाइल में खुला छोड़ा था, जो उनके चेहरे को फ्रेम कर रहा था। इसके साथ ही उनका लुक और भी निखर रहा था।