---विज्ञापन---

Veg Cutlet Recipe: मिनटों में तैयार होती है वेज कटलेट रेसिपी, जानें विधि

Veg Cutlet Recipe: एक आप सुबह या शाम के नाश्ते में कुछ स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं? अगर हां, तो बच्चों से लेकर बड़ो की पसंदीदा चीज यानी कटलेट बना सकते हैं। चाय या कॉफी के साथ वेज कटलेट से स्वाद और ज्यादा दुगना बन सकता है। झटपट आप इस स्नैक को तैयार कर सकते हैं। आइए […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 14, 2023 12:45
Share :
veg cutlet, cutlet recipe, recipe, evening snacks, snacks recipes

Veg Cutlet Recipe: एक आप सुबह या शाम के नाश्ते में कुछ स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं? अगर हां, तो बच्चों से लेकर बड़ो की पसंदीदा चीज यानी कटलेट बना सकते हैं। चाय या कॉफी के साथ वेज कटलेट से स्वाद और ज्यादा दुगना बन सकता है। झटपट आप इस स्नैक को तैयार कर सकते हैं। आइए वेज कटलेट की रेसिपी जानते हैं।

Veg Cutlet Recipe Ingredients in Hindi

  • 2 उबले हुए आलू
  • आधा कप मटर
  • आधा कप गाजर
  • आधा कप फ्रेंच बिन्स
  • आधा कप चुकंदर
  • 10 से 12  लहसुन
  • 3 चम्मच मैदा
  • 1 प्याज
  • 4 हरी मिर्च
  • आधा कप ब्रेडक्रम्ब
  • 1/4 कप धनिया पत्ता
  • 1 इंच बारीक कटा हुआ अदरक
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/2 चम्मच  धनिया पाउडर
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच गरम मशाला
  • 2 चम्मच निंबू रस
  • स्वादानुशार नमक

और पढ़िए – Breakfast Recipe: सुबह नाश्ते में बनाएं हेल्दी ब्राउन ब्रेड सैंडविच, जानें रेसिपी

Veg Cutlet Recipe Method in Hindi

  1. सबसे पहले मटर, बिन्स, चुकंदर और गाजर को प्रेसर कुकर में अच्छे से पकालें। इसके लिए 1 कप पानी और थोड़ा सा नमक डालकर एक सीटी लगावा लें।
  2. दूसरी ओर गैस पर पैन रखकर उसमें थोड़ा सा तेल डालकर प्याज को भूनें। इसके बाद हरी मिर्च और बारीक कटा अदरक-लहसुन भी थेड़ी देर तक भून लें।
  3. इसके बाद उबली हुईं सब्जियों को भी प्याज के साथ भून लें। इसमें मिर्च पाउडर, धनिया पत्ता, हल्दी और नमक मिक्स करके कुछ देर भून लें। इसमें अब ब्रेडक्रम्ब डालकर अच्छी तरह से सबकों स्मैश कर लें।
  4. आखिर में निंबू का रस, धनिया पत्ता और गरम मसाला डालकर अच्छे मिक्स करें और गैस को ऑफ कर दें। अब एक प्लेट में निकालकर ठंडा कर लें।
  5. इसके बाद छोटी-छोटी लोईयां बना लें और अपना पसंद डिजाइन में इसे तैया कर लें। अगर आपके पास दिल का शेप वाला कोई प्लेट है तो उसका यूज करके भी आप डिजाइन बना सकते हैं।
  6. गैस पर एक कढ़ाई में तलने जितना तेल गर्म कर लें। अब डिजाइन में तैयार की टिक्की को सूखे मैदे से कोटेट कर लें और एक-एक कर हल्की आंच पर तल लें। इस तरह से सारी टिक्की को पका लें और फिर वेज कटलेट तैयार हो जाएगा, जिसे आप सर्व कर सकते हैं।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 14, 2023 08:02 AM
संबंधित खबरें