Breakfast Recipe: पूरे दिन एनर्जेटिक रहने के लिए हेल्दी के साथ प्रोटीन युक्त ब्रेकफास्ट जरूरी है। इसके अलावा सुबह के समय टाइम की कमी भी होती है ऐसे में कुछ हेल्दी बनाने के साथ आप जल्दी तैयार हो जाने वाली ब्रेकफास्ट रेसिपी को भी अपनाना सकते हैं।
आज हम आपके लिए ब्रेकफास्ट की आसान रेसिपी (Quick and Easy Breakfast Recipe) लेकर आए हैं जो झटपट तैयार हो जाती है। आप मिनटों में ब्राउन ब्रेड सैंडविच (Brown Bread Sandwich) का तैयार कर सकते हैं। इसे बनाना बेहद ही आसान है और ये आपको पूरे जिन एनर्जेटिक रखने का काम करता है। आइए ब्राउन ब्रेड सैंडविच की रेसिपी जानते हैं।
और पढ़िए –Coconut Barfi: होली पर बनानी है मिठाई? नारियल बर्फी रेसिपी करें ट्राई
Brown Bread Sandwich Recipe Ingredients in Hindi
- ब्राउन ब्रेड
- देसी घी
- कटी हुई प्याज
- कटे हुए टमाटर
- सॉस या चटनी
- हरी मिर्च
- पनीर
- नमक स्वादानुसार
Brown Bread Sandwich Making Method in Hindi
- ब्राउन ब्रेड सैंडविच बनाने के लिए 2 ब्राउन ब्रेड लें।
- अब दोनों स्लाइस पर हरी चटनी या फिर सॉस लगा लें।
- एक बाउल में टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और पनीर को छोटा-छोटा कट करके पेस्ट जैसा तैयार कर लें।
- अब इसमें स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद मिक्स पेस्ट को ब्रेड स्लाइस पर लगाकर ऊपर से एक ओर स्लाइस रख दें।
- अब दोनों तरफ देसी घी लगाकर इसे सैंडविच मैकर या तवे पर सेक लें।
- इस तरह से सिर्फ 10 मिनट के अंदर हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपी तैयार हो जाएगी।
- आप ब्राउन ब्रेड का सेवन चाय, कॉफी या दूध आदि के साथ कर सकते हैं।
- इसे हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं।
और पढ़िए –Rabri Kheer Recipe: होली पर तैयार करें टेस्टी रबड़ी खीर, जानें रेसिपी
ब्राउन ब्रेड सैंडविच की रेसिपी (Brown Bread Sandwich Recipes for Weight Loss) बनानी जितनी आसान है, उतनी ही स्वादिष्ट भी है। बच्चों को भी इस तरह का सैंडविच काफी पसंद आता है। आप उनके लंच बॉक्स में इस हेल्दी रेसिपी को पैक कर सकते हैं।