---विज्ञापन---

Valentine Week 2025: गुलाब के रंग करते हैं अलग-अलग इशारे, जानें किस रंग का क्या मतलब

Valentine Week 2025: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है और वीक की शुरुआत रोज डे से होती है, जिसे लोग एक दूसरे को गुलाब देकर विश करते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आपको किस व्यक्ति को किस रंग का गुलाब देना चाहिए?

Edited By : Shivani Jha | Updated: Feb 2, 2025 15:21
Share :
Valentine Week 2025
Valentine Week 2025

Valentine Week 2025: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत बस होने ही वाली है, जिसे लेकर युवा काफी उत्साहित रहते हैं। इस वीक की शुरुआत रोज डे होती है, जिसे 7 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन को हम आपने प्यार और दोस्तों को रोज देकर विश करते हैं। ये दिन खासतौर पर उन लोगों के लिए स्पेशल होता है, जो आपने प्यार का इजहार गुलाब देकर करना चाहते हैं। आप ये तो जानते होंगे की गुलाब कई रंगों के होते, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि गुलाब के अलग-अलग रंगों का क्या मतलब होता है? आइए जानते हैं इसके अलग-अलग रंग क्या इशारे करते हैं…

व्हाइट रोज

व्हाइट रोज शांति, शुद्धता और नई शुरुआत की ओर संकेत करता है। रोज डे पर आप ये गुलाब दे सकते हैं  जिनसे आपकी बातचीत बंद है या फिर वह आपसे नाराज हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- इन 6 गलतियों की वजह से रिश्ते में आती है दरार, खत्म होने लगता है प्यार

लाल गुलाब

ऐसा कहा जाता है कि लाल गुलाब प्यार और रोमांस की ओर इशारा करता है। जब आप किसी को लाल गुलाब देते तो इसका मतलब होता है आप उनसे प्यार करते हैं और उन्हें आपना प्रेमी या प्रेमिका या फिर जीवनसाथी बनाना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं, तो उन्हें लाल गुलाब दे सकते हैं।

---विज्ञापन---

पिंक रोज

पिंक रोज होनोर्स और ग्रैटिट्यूड को दर्शाता है। गुलाबी रंग के गुलाब का मतलब होता है कोमलता, मिठास, आभार और प्रशंसा। रोज डे पर आप पिंक रोज अपने माता-पिता और अपने टीचर को दे सकते हैं,  जिसे आप सम्मान देना चाहते हैं।

पीला गुलाब

पीला गुलाब दोस्ती और खुशहाली की ओर इशारा करता है। ये दोस्ती, खुशी, पाजिटिविटी और एनर्जी को दर्शाता है। रोज डे अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों या किसी ऐसे व्यक्ति को जिससे आप दोस्ती करना चाहते हैं उन्हें  पीला गुलाब दे सकते हैं।

ऑरेंज रोज

ऑरेंज रोज उत्साह और नई शुरुआत का संकेत देता है।अगर आप किसी के प्रति आकर्षित यानी कि अगर आपका कोई क्रश है, तो आप उन्हें ऑरेंज रोज देकर अपनी फीलिंग्स जाहिर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- इन 5 तरीकों से करें आपने प्यार का इजहार, नहीं रहेगी इनकार की गुंजाइश

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Feb 02, 2025 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें