---विज्ञापन---

रसोई में मौजूद 5 चीजों से हटाएं अपर लिप्स के बाल, बच जाएंगे पॉर्लर जाने के पैसे

Upper Lips Hair Removal Home Remedies: कई बार बिजी होने के कारण पार्लर नहीं जा पाते हैं, तो  इस चक्कर में चेहरे पर अनचाहे बालों की ग्रोथ हो जाती हैं। ऐसे में उन्हें रिमूव करने के कुछ आसान से तरीके हैं। 

Edited By : Deepti Sharma | Updated: May 12, 2024 13:54
Share :
Upper Lips Hair Removal Home Remedies
होंठ के ऊपर बाल हटाने के घरेलू उपाय Image Credit: Freepik

Upper Lips Hair Removal Home Remedies: चेहरे पर बाल होना नॉर्मल है, लेकिन कभी-कभी महिलाओं में हार्मोनल गड़बड़ी के चलते चेहरे पर कुछ ज्यादा ही बाल ग्रो करते हैं। ज्यादातर लड़कियों के होठों के ऊपरी अनचाहे बाल होने से खूबसूरती कम सी हो जाती है।

इससे छुटकारा पाने के लिए अक्सर महिलाएं हेयर रिमूवल क्रीम, थ्रेडिंग, वैक्सिंग आदि का यूज करती हैं, इससे छुटकारा तो मिलता है, लेकिन  फिर से बाल दिखने लगते हैं। तो ऐसे में अगर आपके पास समय की कमी है, तो अपने इस बिजी शेड्यूल में पार्लर न जाकर घर पर भी खुद आसानी से ऊपरी होंठ के बाल हटाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

शहद और नींबू का रस

नींबू के रस में थोड़ा सा शहद मिलाकर ऊपरी होंठ पर लगाएं। इसे लगभग 15-20 मिनट रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे भी बाल हट जाएंगे।

हल्दी और दूध का पेस्ट

हल्दी का पेस्ट बनाएं और इसमें थोड़ा दूध मिलाएं। इसे अपर लिप्स पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें और फिर गुनगुने पानी से वॉश कर लें।

---विज्ञापन---

आलू का पेस्ट

आलू को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं और इसे ऊपरी होंठ पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट रखें और फिर गुनगुने पानी से वॉश कर लें।

हल्दी, दही और शहद

हल्दी, दही और शहद  एक चिकना और चिपचिपा मिश्रण होता है। इस स्क्रब के यूज से ऊपरी होंठ के बाल निकल जाते हैं। इसके लिए एक बड़ा स्पून दही, एक स्पून बेसन और एक चुटकी हल्दी को मिक्स करें। इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक अपने अपर लिप्स पर लगाएं।

मकई का आटा और दूध

एक स्पून मकई का आटा और 2 स्पून दूध को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और लगाएं। इसके बाद हल्का सा स्क्रब करते हुए उसे हटाएं।

ये भी पढ़ें-  Mothers Day 2024: मां बनने में रोड़ा बन सकती हैं 5 आदतें

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: May 12, 2024 01:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें