---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

देवी तुलसी और श्रीहरि विष्णु का पावन मिलन… आज Tulsi Vivah पर सभी को भेजें ये खास शुभकामनाएं

Tulsi Vivah 2025 Wishes In Hindi: आज 2 नवंबर 2025 को देशभर में तुलसी विवाह का पर्व मनाया जा रहा है. आज के पावन दिन आप अपने दोस्तों, प्रियजनों, मित्रों व परिवारवालों को तुलसी विवाह की शुभकामनाएं संदेशों के माध्यम से भेज सकते हैं. यहां आपके लिए कुछ चुनिंदा व खास मैसेजेस दिए गए हैं.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Nov 2, 2025 11:44
Tulsi Vivah Wishes In Hindi
Credit- AI

Tulsi Vivah 2025 Wishes In Hindi: हर साल देवउठनी एकादशी के अगले दिन तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाता है, जो कि तुलसी माता को समर्पित है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, तुलसी माता धन की देवी मां लक्ष्मी का स्वरूप हैं, जिनकी पूजा करने से जीवन में खुशियों का वास होता है. साथ ही आर्थिक स्थिति को बल मिलता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 2 नवंबर 2025 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर देशभर में तुलसी विवाह (Tulsi Vivah 2025) का उत्सव मनाया जा रहा है. आज तुलसी माता का विवाह शालिग्राम से कराया जाएगा, जिसके साथ ही सभी शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी. खासकर, शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा.

इस पवित्र पर्व पर आप अपने परिवारवालों, दोस्तों व जानकारों को तुलसी विवाह की शुभकामनाएं (Tulsi Vivah Wishes 2025) संदेशों के माध्यम से दे सकते हैं. आज हम आपके लिए कुछ खास तुलसी विवाह के शुभकामना संदेश लेकर आए हैं. इन संदेशों को आप अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस (Tulsi Vivah Wishes 2025 In Hindi)

आज तुलसी विवाह का पावन उत्सव है
भक्ति में रमें भक्त, सच्चे मन से करें पूजा
सुख-समृद्धि से भर जाएगा जीवन
तुलसी विवाह की हार्दिक बधाई!

खास है आज का दिन
तुलसी संग पूजे जाएंगे विष्णु
हर भक्त के मन में उमड़ी प्रेम की लहर,
आपको और आपके पूरे परिवार को
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!

---विज्ञापन---

तुलसी संग आज ब्याहे जाएंगे शालिग्राम
सजेगी जोड़ी, शुरू होगा शादियों का मौसम
जल्द आपके पिया भी लेकर आएंगे डोली
तुलसी विवाह की हार्दिक बधाई!

आज देवी तुलसी के होंगे शालिग्राम
उम्मीद है जल्द आपको भी मिलेगा अपना हमसफर
तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं!

(All Photo Credit- AI)

देवी तुलसी और विष्णु दोनों का मिले आशीर्वाद
वैवाहिक जीवन रहे खुशहाल
मुबारक हो आपको तुलसी विवाह का महापर्व!

First published on: Nov 02, 2025 11:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.