भारत के सभी राज्य अपनी अलग पहचान रखते हैं और अलग-अलग खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं। घूमने की जब बात आती है तो दक्षिण भारत का कोई जवाब नहीं। खासर केरल राज्य का, जहां जाना कई लोगों का सपना होता है। केरल और मुन्नार जैसी जगहों पर घूमने के लिए देश विदेश से टूरिस्ट आते हैं। अगर आप भी वहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी एक स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Kerala Tour Package) लेकर आया है। इस टूर पैकेज में कोच्ची, थेक्कडी , कुमारकोम और मुन्नार जाने का मौका मिलेगा।। इस प्लान मे आने जाने, खाने, पीने और ठहरने की सुविधा भी शामिल हैं।
किन जगहों पर जाने का मौका मिलेगा ?
आईआरसीटीसी ने नए साल को ध्यान में रखकर इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज में कोच्ची, थेक्कडी , कुमारकोम और मुन्नार जाने का मौक़ा मिलेगा। इस सफर लके दौरान IRCTC आने जाने, खाने, पीने और ठहरने की भी व्यवस्था करेगा। IRCTC द्वारा ही गाइड की भी व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें : करोड़ों की लग्जरी कारों की मालकिन “तेजस” मूवी की क्वीन कंगना रनौत
कब से शुरू होगा ये स्पेशल पैकेज
आईआरसीटीसी का यह स्पेशल टूर पैकेज 11 जनवरी से शुरू होगा, जो 17 जनवरी तक जारी रहेगा। यह एक हवाई टूर है, जिसे नए साल को ध्यान में रखकर शुरू किया है।
क्या है इस पैकेज की खासियत?
IRCTC द्वारा यह नया टूर पैकेज नए साल की छुट्टियों के हिसाब से डिजाइन किया है। इसमें लखनऊ से केरल के लिए फ्लाईट का सफर तय करना होगा। इस टूर की अवधि 7 दिन, 6 रात की है। जो 11 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक जारी रहेगा। फ्लाईट के माध्यम से ही यात्रियों को चेन्नई ले जाया जाएगा। डेस्टिनेशन पर घूमने के लिए एसी कैब की सुविधा दी जाएगी। यात्रा में मुन्नार में 2 रात, कोच्चि में 2 रात, कुमारकोम में एक रात और थेक्कडी में एक रात रुकने का मौक़ा दिया जाएगा। पैकेज में यात्रा बीमा की सुविधा भी शामिल है। इस पैकेज सुबह का नाश्ता, लंच और डिनर की सुविधा भी दी जाएगी।
किराया कितना देना होगा ?
इस टूर के लिए एक व्यक्ति का किराया 64,300 रुपये, दो व्यक्ति के लिए 46,000 रुपये प्रति व्यक्ति, तीन व्यक्तियों के लिए 43,000 रुपये प्रति किराया लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बाइक राइड के लिए जरूर ट्राई करें, ये 3 डेस्टिनेशन