Top Unhealthy Foods: ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको बाहर का खाना बेहद पसंद होता है। कुछ तो रोजाना ही अनहैल्दी खाना खाते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों मे से हैं तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट के मुताबिक कौन से टॉप अनहैल्दी फूड्स है जिनका सेवन आपको नहीं करना चाहिए।
एनर्जी ड्रिंक
एनर्जी ड्रिंक में बहुत अधिक मात्रा में कैफीन और शक्कर होती है। इसे पीने से शरीर को थोड़ी देर के लिए ऊर्जा तो मिलती है, लेकिन इससे दिल की धड़कन तेज हो सकती है, नींद की समस्या हो सकती है और यह ब्लड प्रेशर भी बढ़ा सकता है। इसलिए यह अनहेल्दी फूड्स में से एक है।
फ्रूट स्मूदी
बाजार में मिलने वाली अधिकतर फ्रूट स्मूदीज में कई गुना चीनी और फ्लेवरिंग होती है। ये सेहतमंद दिखती हैं लेकिन वास्तव में इनमें कैलोरी बहुत ज्यादा होती है, जिससे वजन बढ़ सकता है और डायबिटीज का खतरा भी बढ़ता है। इसलिए इसका सेवन न करें।
ये भी पढे़ं- Healthy Snack Recipe: सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें ये हेल्दी मूंगफली चाट, स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाटते रह जाएं

डीप फ्राइड स्नैक्स
समोसे, पकौड़े, चिप्स जैसे तले हुए खाने में तो काफी टेस्टी होते हैं। लेकिन यह सेहत के लिए भी काफी ज्यादा खराब हैं। इनमें ट्रांस फैट्स और बहुत ज्यादा होता है जो दिल की बीमारियों और मोटापे का कारण बन सकते हैं।
टेट्रा पैक फ्रूट जूस
डिब्बा बंद जूस में अक्सर बहुत ज्यादा चीनी, प्रिजर्वेटिव्स और कम पोषण होता है। ताजे फलों के रस की तुलना में यह बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं होते। लेकिन लोग इनको हैल्दी समझकर इसका सेवन करते हैं।
माइक्रोवेव पॉपकॉर्न
माइक्रोवेव पॉपकॉर्न में जो फ्लेवरिंग और प्रिजर्वेटिव्स डाले जाते हैं, वे शरीर के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इनमें सोडियम भी बहुत ज्यादा होता है जो हाई ब्लड प्रेशर का कारण बन सकता है।
ये भी पढे़ं- Healthy Tips: चाय बनाते समय करते हैं ये गलतियां? सेहत को हो सकता है बड़ा नुकसान