---विज्ञापन---

क्‍या सच में चाय पीने से कम होता है स‍िरदर्द? चुस्‍की लेने से पहले पढ़ लें क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

Tea Benefits and side effects: आपने कई लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि चाय न पीने की वजह से उन्हें सिरदर्द हो रहा है। लेकिन क्या सच में चाय की वजह से सिरदर्द हो सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 23, 2024 16:47
Share :
tea benefits and side effects
tea benefits and side effects

Tea Benefits and side effects: भारत में चाय सिर्फ एक पेय पदार्थ ही नहीं है बल्कि एक इमोशन है। यहां लोग अलग-अलग वजह से चाय पीते हैं। कोई शौक के लिए तो कोई स्वाद के लिए फिर चाहे सर्दी हो या गर्मी वो चाय पीना तो मिस ही नहीं कर सकते हैं। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि चाय न पीने की वजह से उनकों सिर में दर्द होने लगता है। पर क्या सच में चाय का सिर दर्द से कुछ लेना-देना है? आइए जानते हैं।

क्या कहते हैं Experts

इंडिया टुडे से बात करते हुए मुंबई की कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ रूही पीरजादा ने बताया कि वैसे तो चाय पीने का कोई सीधा संबंध सिरदर्द से नहीं है। लेकिन डिहाइड्रेशन की वजह से होने वाले सिरदर्द से चाय राहत दिला सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि चाय एक लिक्विड है जो कहीं न कहीं शरीर में पानी की पूर्ति करती है।

ये भी पढ़ें- पिज्जा-बर्गर खाने की होती है क्रेविंग, तो शरीर में इन पोषक तत्वों की हो सकती है कमी

वहीं फोर्टिस अस्पताल नोएडा की न्यूरोलॉजी की निदेशक डॉ ज्योति बाला शर्मा भी इस बात से सहमत हुई कि चाय का सिरदर्द से कोई सीधा संबंध नहीं है लेकिन चाय बंद नाक के खोलता है जिससे साइनस की वजह से होने वाले सिरदर्द से छुटकारा मिलता है। चाय में कैफिन मौजूद होता है जो आपकी रक्त वाहिकाओं को खोलता है जिससे आपको सिरदर्द से राहत मिल सकता है। इसके अलावा कई और कारणों की वजह से भी आपको चाय पीने से सिरदर्द से राहत मिल सकती है।

tea benefits

हाइड्रेशन

चाय पीने से कहीं न कहीं आपके शरीर में पानी की कमी दूर होती है जिसकी वजह से आपको डिहाइड्रेशन की वजह से होने वाला सिरदर्द नहीं होता है।

चाय की सुगंध

वैसे तो इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि चाय की खुशबू से आपका सिरदर्द दूर होता है लेकिन कुछ एक्सपर्ट कहते हैं कि इसमें मौजूद मसालों की सुगंध से आपका सिरदर्द दूर हो सकता है।

क्या चाय पीने से हो सकता है सिरदर्द

डॉ. रूही पीरजादा कहती हैं कि ज्यादा चाय या कॉफी के सेवन से आपकी रक्त वाहिकाएं सिकुड़ सकती हैं जिससे आपको सिरदर्द हो सकता है। वहीं डॉ ज्योति बाला शर्मा का कहना है कि चाय के ज्यादा सेवन से शरीर में आयरन की कमी हो सकती है जिससे आपको कमजोरी, नींद न आना और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें- चाय के साथ इन 4 चीजों का खाना है खतरनाक, जान पर भी आ सकती है बात!

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jul 23, 2024 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें