---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

सुहाना खान ने अपनाया गौरी खान का लुक, लाखों की स्टाइलिश बैग के साथ आईं नजर

सुहाना खान द आर्चीज में नजर आने के बाद आए दिन चर्चा में बनी रहती है। उनका लेटेस्ट लुक लोगों को काफी पसंद आया। इस बार, उन्होंने अपनी आम ड्रेस और डेनिम को छोड़ दिया और काफ्तान के लुक को अपनाया।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Mar 20, 2025 12:23
Suhana Khan look
Suhana Khan look

सुहाना खान का लेटेस्ट लुक साबित करता है कि काफ्तान हमेशा के लिए ट्रेंड में है। द आर्चीज स्टार हमेशा स्टाइलिश लुक देती हैं और उनका लेटेस्ट लुक लोगों को काफी पसंद आया। इस बार, उन्होंने अपनी आम ड्रेस और डेनिम को छोड़ दिया और काफ्तान के लुक को अपनाया, अपनी मां गौरी खान की तरह , जिन्हें अक्सर इस सिल्हूट में देखा जाता है। लेकिन ये सिर्फ पहनावा नहीं था जिसने हमारा ध्यान खींचा उनकी एक्सेसरीज भी उतनी ही अट्रैक्टिव थी।

सुहाना का अट्रैक्टिव लुक

सुहाना का शानदार काफ्तान सेट में नजर आईं, जिसे  राजदीप राणावत ने डिजाइन किया। इसमें वी-नेकलाइन, आरामदायक फुल स्लीव्स और फ्लोई सिल्हूट है, जो इसे परफेक्ट ब्रीजी पिक बनाता है। मैचिंग पैंट के साथ, यह पहनावा आराम और स्टाइल दोनों को समान रूप से बैलेंस करता है। पेस्टल फ्लोरल प्रिंट इस कपड़े को सॉफ्ट बनाता है। वहीं, हेमलाइन पर काले और सफेद बॉर्डर एकदम सही कंट्रास्ट बनाते हैं। साथ ही रंगों का सही बैलेंस भी बनाता है। इस ड्रेस में नजर आने के बाद कहा ये जा रहा है कि सुहाना खान ने आपनी से इंस्पायर होकर ये लुक आपनाया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष से वापसी के बाद Sunita Williams की मेंटल हेल्थ पर कितना पड़ा असर?

हाथ में नजर आया लाखों का बैग

उन्होंने अपने लुक को मेटेलिक स्टड इयररिंग्स, ब्लैक सनग्लासेस, एक स्लीक रिस्ट वॉच और ब्राउन हर्मीस स्लाइड्स के साथ पूरा किया। अपने पहनावे में एक शानदार टच जोड़ते हुए, सुहाना ने खास लुई वुइटन नैनो डायने बैग कैरी किया , जिसकी कीमत 1,81,000 रुपए बताया जा रहा है।

सुहाना का मेकअप

उनका मेकअप बहुत कम था, जिसमें न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा-कोटेड लैशेज, ब्लश्ड गाल और सॉफ्ट न्यूड लिपस्टिक शामिल थी। जहां तक उनके बालों की बात है, तो उन्होंने अपने खूबसूरत बालों को पीछे की ओर एक हाफ-अपडू में बांधा, जो उनके स्टाइलिश लुक को परफेक्ट फिनिशिंग टच दे रहा था।

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा 52 साल की उम्र में भी कैसे फिट? जानें एक्ट्रेस की डाइट का पूरा रूटीन

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Mar 20, 2025 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें