---विज्ञापन---

सिरदर्द के अलावा पेट दर्द व सर्दी भी तनाव के हो सकते हैं लक्षण

Stress Causes: ज्यादातर लोग सिरदर्द का अनुभव अपने जीवन में करते हैं। साइनस, माइग्रेन और फ़्लू के कारण भी आपको सिर के एक साइड दर्द रहता है। अगर लगातार और भयंकर रूप से एक तरफ सिर दर्द कर रहा है, तो इसका कारण तनाव से भी हो सकता है..

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Apr 19, 2024 07:56
Share :
Border Line Personality Disorder Patient
Border Line Personality Disorder Patient

Stress Causes: ज्यादातर लोग सिरदर्द का अनुभव अपने जीवन में करते हैं। साइनस, माइग्रेन और फ़्लू के कारण भी आपको सिर के एक साइड दर्द रहता है। अगर लगातार और भयंकर रूप से एक तरफ सिर दर्द कर रहा है, तो इसका कारण तनाव से भी हो सकता है..

हममें से अधिकांश लोगों को सिरदर्द कई बार हुआ होगा। मामूली सिरदर्द होने पर हम ओवर-द-काउंटर पेन किलर, कॉफी या कुछ ख़ास तरह के फ़ूड ले लेते हैं। कुछ योगासन और आराम भी इससे राहत दिलाते हैं। यदि सिरदर्द गंभीर है या असामान्य रूप से हो रहा है, तो स्ट्रोक, ट्यूमर या ब्लड क्लॉट जैसी गंभीर समस्या हो सकती है। कभी-कभी सिर के किसी एक तरफ दायें या बाएं दर्द होता है। क्या यह गंभीर समस्या है, आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

तनाव, स्ट्रेस और भावनात्मक दबाव अनेक स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं, जिसमें सिरदर्द, पेट दर्द, और सर्दी भी शामिल हैं। इन लक्षणों को अधिकांश लोगों में तनाव और स्ट्रेस के प्रकोपित कारक के रूप में देखा जाता है।

सिरदर्द

तनाव या स्ट्रेस के कारण, आपको सिरदर्द का सामना करना पड़ सकता है। यह दर्द तनाव के समय या तुरंत उसके बाद हो सकता है।

---विज्ञापन---

पेट दर्द

तनाव और स्ट्रेस आपके पाचन प्रक्रिया पर असर डाल सकते हैं, जिससे पेट में दर्द, अपच, और एसिडिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

सर्दी

स्ट्रेस और तनाव आपके इम्यून सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे आपको आसानी से सर्दी, खांसी और जुखाम जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

अगर आप इन लक्षणों से परेशान हैं और आपका लगातार बढ़ता ही जा रहा है, तो आपको इन समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- पंखे पर जमी गंदगी चुटकियों में साफ, नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Apr 19, 2024 07:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें