---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

सोहा अली खान ब्लैक जंपसूट में दिखीं स्टाइलिश, ट्राई करें ये शानदार लुक

सोहा अली खान ब्लैक फ्लोरल डिटेलिंग जंपसूट में हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं, जिसकी तस्विरे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की। साथ ही उन्हें फैंस का ढ़ेर सारा प्यार भी मिला आप चाहें तो इस लुक को एक बार जरूर ट्राई करें।  

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Apr 15, 2025 13:44
Soha Ali Khan Look
Soha Ali Khan Look

अभिनेत्री सोहा अली खान अपने फैंस का दिल जीतने में कभी पीछे नहीं रहती हैं। अपने हाई फैशन सेंस के लिए मशहूर स्टार अपनी लेटेस्ट तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हाल ही में, सोहा ने हमेशा की तरह खूबसूरत दिखने वाली कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। इन तस्वीरों को देखने के बाद इनके फैंस से उनकी काफी तारीफ की।

तस्वीरों में सोहा ने ऑल ब्लैक जंपसूट पहना हुआ है जो उनके लिए एक ऑप्शन साबित हुआ। तस्वीरों में हम सोहा को ब्लैक जंपसूट में देख सकते हैं जिसमें उनकी चोली पर कट-आउट हैं। उनके आउटफिट पर ब्लैक और व्हाइट फ्लोरल प्रिंट थे जो उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहे थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- इन 3 एक्ट्रेस से इंस्पायर होकर चुनें बैकलेस ब्लाउज डिजाइन, मिलेगा स्टाइलिश लुक

सोहा का लुक

वी-नेकलाइन डिटेलिंग और जंपसूट की बॉडीकॉन फिट ने इसे और भी क्लासी बना दिया। उन्होंने अपने लुक को गोल्डन चोकर और रिंग्स से पूरा किया। मेकअप के लिए उन्होंने हल्का सा डेवी ग्लैम मेकअप किया। ग्लोई बेस, बहुत सारा हाइलाइटर और ब्लश, मस्कारा कोटेड लैशेज, विंग्ड लाइनर, न्यूड शिमरी लिड्स और पिंक लिप्स के साथ स्टार ने अपने लुक को स्लीक लो बन में बांधकर पूरा किया।

फैंस ने किए कमेंट

अभिनेत्री के इस फोटो पर लोगों ने अपना बहुत सारा प्यार भेजा। एक फैंस ने लिखा कि “तुम्हारे जैसा प्यार मेरा सपना है”। वहीं दुसरे ने लिखा सुपर फेस ग्लो। कई लोगों ने बहुत सारी हार्ट की इमौजी भेजी है। इसे देखकर एसा लग रहा है उनका ये लुक सबको काफी पसंद आया है।

ये भी पढ़ें- पिंक लहंगे में हनिया आमिर की दिखी मासूमियत, आप भी करें इस खास लुक को ट्राई

First published on: Apr 15, 2025 01:28 PM

संबंधित खबरें