---विज्ञापन---

Smriti Irani जी…गर्ल्स हैंडीकैप तो नहीं लेकिन Heart Attack जैसा दर्द झेलती हैं

Smriti Irani Menstruation News: स्मृति ईरानी ने पेड पीरियड लीव को खारिज कर दिया। लोगों के इस बयान पर जमकर रियेक्ट किया है। यहां देखें लोगों के रिएक्शंस

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 15, 2023 13:35
Share :
Smriti Irani

Smriti Irani Menstruation News: हाल ही में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पेड पीरियड्स लीव को खारिज कर दिया क्योंकि उनका मानना है पीरियड कोई ‘बीमारी’ नहीं है। ईरानी ने इस बात पर जोर दिया था कि मंथली पीरियड का होना महिला के जीवन का एक हिस्सा है और ऐसे में किसी तरह की कोई पेड लीव दी जाए, ये जरूरी नहीं है।

इसके साथ ही अब केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपना ओपिनियन भी दिया है। कंगना आये दिन अपने इन धाकड़ मिजाज के चलते सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या जो स्मृति ईरानी ने बयान दिया है और कंगना ने उनका सपोर्ट किया है वह सही है या गलत? आइये जानते है लोगों की इसपर क्या राय है।

---विज्ञापन---

‘ये बात सच है की लड़कियों को हर महीने पीरियड्स होते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ ये बात भी सच है कि उन्हें हर महीने होने वाले दर्द का सामना भी करना पड़ता है।’ केंद्रीय मंत्री स्‍मृत‍ि ने पीर‍ियड्स पर एक बयान देकर समाज में नई बहस छेड़ दी है। उनका मानना है क‍ि पीर‍ियड्स के दौरान छुट्टी की जरूरत नहीं है। उनके इस बयान पर सोशल मीड‍िया में लोगों ने अपने अलग-अलग रिएक्शन दिए है।

ये भी पढ़ें- 5 Hairstyle For Different Face Shapes: फेस पर नहीं करता कोई हेयर कर सूट? जानिए 5 टॉप स्टाइल्स

---विज्ञापन---

लोगों ने कहा- मेंस्ट्रुअल में पेड लीव मिलनी चाहिए

यूजर्स का कहना है क‍ि स्‍मृत‍ि जी सच है क‍ि पीर‍ियड्स में मह‍िलाएं अपाह‍िज नहीं होती हैं। लेक‍िन इस दौरान जो दर्द उन्‍हें झेलना पड़ता है, उससे शब्‍दों में बयां करना आसान नहीं है। कुछ का कहना है क‍ि स्मृति ईरानी प्राइवेट कंपनियों के बॉस जैसी ही भाषा बोल रही हैं। डॉक्टर्स और रिसर्च जो ये कहते हैं कि महिलाएं पीरियड में हार्ट अटैक जैसा ही दर्द झेलती हैं। ऐसे में जरूरत पड़ने पर एक द‍िन का रेस्‍ट तो हर लड़की ड‍िजर्व करती है।

लोगों ने कहा-  पीरियड्स के समय महिलाएं मानसिक और शारीरिक तनाव महसूस करती है लेकिन महिलाएं कमजोर नहीं है।

लोगों ने ये भी कहा कि – समृति का ये बयान महिलाओं के साथ साथ विकलांग लोगों का भी अपमान है।

स्मृति ईरानी की सोशल मीडिया पर जमकर हो रही निंदा।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 15, 2023 11:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें