Skin Care Tips: कई लोगों की स्किन बहुत ज्यादा ऑयली, जिसके कारण उन्हें ये कहा जाता है कि उन्हें ये कहा जाता है कि उन्हें मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं होती है। ऑयली स्किन जेनेटिक, शरीर में हार्मोनल बदलाव या अन्य कारणों से हो सकता है जिसे सही स्किन केयर रूटीन और खान-पान में बदलाव कर भी कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा की ऐसी स्किन वाले लोग कई तरह की समस्या से बच सकते हैं। एचटी लाइफस्टाइल के साथ एक इंटरव्यू में, मैरी के सह-संस्थापक देवजी हथियानी ने कुछ मिथकों के बारे में बताया जिन पर आपको तुरंत विश्वास करना बंद कर देना चाहिए।
ऑयली स्किन से जुड़ी मिथक
1. ऑयली स्किन पर पिंपल्स की समस्या ज्यादा होती है।
2. त्वचा की देखभाल या क्या मेकअप आपको बेदाग त्वचा दे सकता है।
ये भी पढ़ें- क्या आपको भी महीने में दो बार आते हैं पीरियड्स? जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट
3. क्या प्राइमर आपकी मदद करता है।
4. फाउंडेशन की नेचुरल चमक बनाम व्यापक कवरेज करता है।
5. कंसीलर सिर्फ दाग-धब्बे कम करने के लिए नहीं है।
क्या है सच्चाई?
ऑयली स्किन को भी डिहाइड्रेशन की जरूरत होती है। ऐसे में स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाना बहुत जरूरी नहीं माना जाता है, क्योंकि मॉइस्चराइजर स्किन और ज्यादा ऑयली हो सकता है, जिससे स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि अपनी ऑयली स्किन के लिए आप हल्के, नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइजर चुनें जो पोर्स को बंद किए बिना नमी के लेवल को बैलेंस कर सके। बता दें हाइड्रेटेड त्वचा ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं।
कैसे करें ऑयली स्किन की देखभाल
1. रोजाना मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
2. ऑयल फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
3. रोजाना सुबह और शाम अपने चेहरा को धोएं।
4. ऑयल बेस्ड या अल्कोहल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल न करें।
5. घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाएं।
6. रात को सोने से पहले मेकअप हटाना न भूलें।
7. हाइड्रेटेड रहने के लिए हर रोज 7 से 8 गिलास पानी पिएं।
ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन 3 मसालों को करें डाइट में शामिल
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।