Skin Care Tips: स्किन को हेल्दी रखने के लिए आइस क्यूब लगाना सबसे आसान और अच्छा तरीका माना जाता है। आइस क्यूब स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाने, पोर्स और सूजन को कम करने और ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके कारण आपकी स्किन पर मुंहासे कम होते हैं और स्किन लंबे समय तक हेल्दी बनी रहती है। इसके अलावा आइस थेरेपी त्वचा की नमी को बढ़ाने और डार्क सर्कल को कम करने में मदद करती है। आइए जानते हैं इसके और क्या-क्या फायदे हो सकते हैं?
चकत्तों को करता है कम
अगर आप हर रोज अपनी स्किन पर आइस क्यूब का इस्तेमाल करते हैं, तो बदलते मौसम के कारण होने वाले चकत्ते, रेडनेस, सूजन और खुजली कम हो सकती हैं। इससे आपकी स्किन को आराम मिलता है और ये लंबे समय तक आपकी स्किन को फ्रेश रखता है।
ये भी पढ़ें- क्या बवासीर से भी कैंसर का खतरा? जानें एक्सपर्ट की राय
पोर्स होते हैं कम
जब आप रह रोज आइस क्यूब थेरेपी स्किन पर अप्लाई करते हैं, तो इससे आपकी स्किन सख्त होती है और स्किन के पोर्स कम होते हैं। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट बनी रहती है।
डार्क सर्कल्स को करता है कम
हर रोज स्किन पर आइस क्यूब से हल्की मालिश करने से डार्क सर्कल्स सूजन कम होती हैं, जिससे आपकी स्किन लंबे समय तक हेल्दी और फ्रेश नजर आती है।
किस समय करें इस्तेमाल
स्किन पर आइस क्यूब का इस्तेमाल सुबह सोकर उठने के बाद करना चाहिए या फिर आप चाहें तो रात को सोने से पहले भी इस थेरेपी का इस्तेमाल सकते हैं। इससे आपकी स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और त्वचा का रंग भी निखारता है।
ये भी पढ़ें- ये 3 दवाएं सेहत के लिए हो सकती खतरनाक! जानें क्या कहती है रिपोर्ट
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।