Skincare Home Remedies: बढ़ती उम्र के साथ पिंपल्स और दाग धब्बे होना आम बात है। लेकिन जब पिंपल्स के निशान चेहरे पर रह जाते हैं, तो वह दिखने में बहुत ज्यादा भद्दे लगते हैं। पिंपल्स से निजात पाने के लिए लड़कियों से लेकर लड़के तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिल पाता है।
पिंपल्स के निशान हटाने के लिए क्या आप भी रोजाना कुछ नया-नया ट्राई करके थक गए हैं, तो ऐसे में आप घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। कभी-कभी जो काम बड़े से बड़े ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं कर पाते हैं, वह मिनटों में घरेलू नुस्खे कर देते हैं। आज हम आपको संतरे के छिलकों से बने फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, इसके इस्तेमाल से आपको कुछ समय में ही मुहांसे के निशान से छुटकारा मिल सकता है।
फेस पैक बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
- मिक्सर ग्राइंडर
- बाउल
- मसूर की दाल
- चावल
- सूखे संतरे के छिलके
- चंदन पाउडर
- मुल्तानी मिट्टी पाउडर
- गुलाब जल
Face Pack For Bright Skin – Orange & Rose Powder
Follow Vihari Health for more such content. #Viharihealth #healthyhairs #hairgrowth #healthylife #healthylifestyle #beautycare #beautytips #healthtips #brightskin #orange #rosepowder #facepack #moisture #vitaminc #antioxidants pic.twitter.com/PWZtRuulop
---विज्ञापन---— Vihari Health (@viharihealth) June 12, 2023
संतरे के छिलकों से कैसे बनाएं फेस पैक?
- सूखे संतरे के छिलकों का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर ग्राइंडर लें। उसमें चार चम्मच मसूर की दाल, दो चम्मच चावल और सूखे संतरे के छिलकों को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें।
- अब एक बाउल लें और उसमें पिसे हुए पेस्ट को डाल लें। बाउल में एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर को डालकर मिलाएं।
- पेस्ट में अब एक चम्मच गुलाब जल डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं।
- ठंडे पानी से मुंह को धोने के बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 20 से 25 मिनट के बाद स्क्रब करते हुए पेस्ट को हटा लें।
ये भी पढ़ें- फेस पर नींबू, स्क्रब और बेकिंग सोडा लगाना नहीं है सही, हो सकती हैं समस्याएं
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।
View this post on Instagram